Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पीएमसीएच के एक समेत दो अन्य डॉक्टरों को कोरोना, पटना सिटी इलाके में 63 नए संक्रमित

पटना जिले में बुधवार को 79 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक चिकित्सक समेत जिले में तीन डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक डॉक्टर पटना सदर और एक बख्तियारपुर के रहने वाले हैं। पीएमसीएच के संक्रमित चिकित्सक (जूनियर डॉक्टर) ने तीन दिन प्रैक्टिकल परीक्षा इसी विभाग में दी थी। इसी विभाग में कोरोना की जांच भी होती है। सूत्रों की मानें तो इस दौरान उसने जांच उपकरणों पर भी काम किया है।

प्रैक्टिकल और वाइवा लेने बाहर से एक्सटर्नल भी आए थे। जूनियर डॉक्टर का सैंपल बुधवार को सैंपल लिया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके पहले माइक्रोबायोलॉजी विभाग का टेक्नीशियन भी संक्रमित हो चुका है। पीएमसीएच में अब तक करीब 10 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उधर बुधवार को जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें 63 पटना सिटी के हैं। पीएमसीएच में कोरोना संदिग्ध मरीज अजय केडिया की मौत हो गई। वह मोतिहारी के मधुबन के रहने वाले थे। उनकी रिपोर्ट गुरुवार को आएगी।
उधर, पटना सिविल काेर्ट के विशेष काेर्ट के विशेष लाेक अभियाेजक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके संपर्क में आने से पत्नी और बेटी भी संक्रमित हाे गईं। सभी पाटिलपुत्र आइसाेलेशन सेंटर में हैं। पीपी और उनका परिवार नाला राेड में रहता है।

इधर, करीब 50 साल के पीपी के संक्रमित हाेने के बाद जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव ने जिला जज काे जानकारी दी। इसके बाद जिला जज ने निरक्षी जज की अनुमति से पटना सिविल काेर्ट के अलावा अधीनस्थ काेर्ट पटना सिटी और दानापुर काेर्ट में बुधवार और गुरुवार काे फिजिकल काेर्ट पर राेक लगा दी है। किसी के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

लापरवाही की हद: खुसरूपुर में तीन काे सैंपल लेकर छाेड़ा

खुसरुपुर प्रशासन ने लापरवाही की हद पार कर दी। 10 दिन पहले बैंकठपुर के तीन युवकाें का सैंपल लिया गया था। लेकिन प्रशासन ने उन्हें क्वारेंटाइन नहीं कराया। उनकी रिपाेर्ट बुधवार काे पाॅजिटिव आई। उनमें से एक युवक ताे मंगलवार की रात एक शादी समाराेह में भी शामिल हुआ। दूल्हे के साथ फाेटाे भी खिंचवाया। दूसरा युवक हाजीपुर चला गया और वहां से लाैटा है। वह पुनपुन में किसी ठेकेदार का काम करा रहा था। तीसरा युवक खुसरूपुर में ही कूलर खरीदता देखा गया। वह कई दुकानदाराें व स्थानीय लाेगाें से मिल चुका है। जब तीनाें की रिपाेर्ट बुधवार काे पाॅजटिव आई तब प्रशासन हरकत में आया और आइसाेलेशन सेंटर भेज दिया।
3 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ, एनएमसीएच से डिस्चार्ज

एनएमसीएच से बुधवार को कोरोना संक्रमित तीन मरीजों को छुट्टी दे दी गई। स्वस्थ हुए मरीजों में मसौढ़ी के जोगेश्वर सिंह (64), फतुहा के प्रमोद पांडे (38) और मनेर के शिवधारी पांडे (35) हैं। नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अब तक 333 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं। उधर एनएमसीएच में बुधवार को 48 संदिग्ध और 11 नए पॉजिटिव मरीज भर्ती किए गए। अस्पताल में पहले से भर्ती पांच संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी 150 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। रिकवरी वार्ड में 16 मरीज हैं। नए पॉजिटिव मरीजों में पटना के सात, समस्तीपुर के 3, सारण के एक मरीज शामिल हैं। वहीं, संदिग्ध मरीज जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें पटना के 3, रोहतास और भोजपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं।

बिहटा में निजी अस्पताल का कर्मी पॉजिटिव, फतुहा व बख्तियारपुर में तीन-तीन, बाढ़ में दो मरीज मिले

बिहटा के विष्णुपुरा गांव का एक युवक भी संक्रमित मिला है, जो बिहटा चौराहा पर पीतांबर नगर में रहता है। वह अमहरा स्थित एक अस्पताल का कर्मी है। पांच दिन में उस अस्पताल के चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। यह युवक उसी चेन का हिस्सा है। इससे विष्णुपुरा, पीतांबर नगर एवं किशुनपुर गांव सहित एक होटल के कर्मचारी सीधे संपर्क में आए हैं, जिससे उनलोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। फतुहा के तीन लोग काेरोना संक्रमित मिले। चिकित्सा प्रभारी डॉ सुधाशंकर राय ने बताया कि 27 जून को जो सैंपल लिए गए थे।

उनमें जेठुली की 35 वर्षीया महिला, बलवा गांव का 30 वर्षीय युवक व अलावलपुर गांव की भी एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बख्तियारपुर प्रखंड में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। हालांकि स्थानीय स्तर पर किसी भी अधिकारी द्वारा पुष्टि नहीं की जा रही है। बाढ़ प्रखंड मेंदो संक्रमितों के मिलने की सूचना है। हालांकि इसकी जानकारी अनुमंडल अस्पताल को नहीं है। वहीं अथमलगोला के मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए तीन लोगों को ट्रेस कर लिया गया है और उन्हें अनुमंडल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। दूसरी तरफ मंगलवार की देर रात आई रिपोर्ट में बाढ़ के दो लोग पॉजिटिव मिले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनएमसीएच से बुधवार को कोरोना संक्रमित तीन मरीजों को छुट्टी दे दी गई।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/two-other-doctors-including-one-from-pmch-63-newly-infected-in-the-corona-patna-city-area-127469021.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ