बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15039 हो गई है। शनिवार को 709 नए मरीज मिले। कोरोना के 10251 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पटना के 133 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भागलपुर के 75 और नवादा के 69 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसी तरह जमुई में 39, मुजफ्फरपुर और गया में 38-38 तथा सारण में 27, समस्तीपुर में 24, गोपालगंज में 23 व सहरसा में 20 नए मरीज मिले हैं। बेगूसराय के 19, पूर्णिया के 18, कटिहार व वैशाली के 17-17, सीवान के 16, मुंगेर के 15, सुपौल के 12, पूर्वी चंपारण और मधेपुरा के 11-11 लोग संक्रमित हुए हैं।
मधुबनी में 9, बांका, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद व लखीसराय में 7-7, नालंदा में 6, अररिया, अरवल तथा शेखपुरा में 5-5 और रोहतास में 4 मरीज मिले हैं। कैमूर के तीन, शिवहर के दो और दरभंगा के एक व्यक्ति को कोरोना का संक्रमण हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-coronavirus-cases-news-district-wise-updates-patna-bhagalpur-muzaffarpur-gopalganj-begusarai-munger-gaya-127501483.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com