वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट और फेसमास्क नहीं लगाने वालों से विशेष जांच अभियान के तहत शनिवार को 14.5 लाख जुर्माना वसूला गया। सड़क सुरक्षा नियमों और अन्य प्रावधानों के उल्लंघन में कुल 430 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि वाहन चलाने के दौरान वाहन चालक एवं उसमें सवार यात्रियों को भी मास्क पहनना अनिवार्य है। हेलमेट-सीटबेल्ट मास्क जांच का अभियान विभिन्न ऑटो स्टैंड और बस स्टैंड में चलाया जा रहा है।
लोगों को जागरूक करने के लिए रेडियो जिंगल तैयार किया गया है। जल्द ही इसका प्रसारण सभी रेडियो चैनलों पर किया जाएगा। पटना जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वाले 79 लोगों से जुर्माना वसूला गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने कहा कि जिला प्रशासन की टीम ने डाकबंगला चौरहा, कोतवाली सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में कार्रवार्इ कर जुर्माना वसूला है। प्रशासन ने फुलवारी के विभिन्न इलाकों से मास्क नहीं पहनने वाले 26 लोगों पर जुर्माना लगाया।
सीओ कुमार कुंदन लाल ने बताया कि प्रत्येक पर 50 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस अभियान में कुल 1300 रुपए जुर्माना वसूला गया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना जरूरत के बाहर न निकले। अगर काम से निकले तो मास्क पहन कर ही निकले।
निगम प्रशासन की अपील, लोग भीड़-भाड़ से बचें
पटना नगर निगम की ओर से अब लोगों से भीड़ जैसी स्थिति न उत्पन्न करने का अनुरोध किया जा रहा है। लोगों को लॉकडाउन का अनुपालन करने की अपील की जा रही है। शनिवार को कई मार्केट में इस प्रकार की अपील की गई। नगर निगम प्रशासन ने साफ किया है कि भीड़ जैसी स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए आम लोगों को ही खुद पर नियंत्रण रखना होगा। जिला प्रशासन की ओर से सात दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए विशेष रूप से अब नगर निगम की ओर से भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
पिछले दिनों सब्जी मार्केट व फल मार्केट में सबसे अधिक भीड़ लगने का मामला सामने आया था। इसके बाद नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के निर्देश के तहत सब्जी मार्केट की स्थिति की जांच की जा रही है। जिला प्रशासन ने पहले ही निर्देश जारी किया है कि अगर किसी भी स्थान पर भीड़ जैसी स्थिति पाई जाती है तो उस स्थान को सील कर दिया जाएगा। इस संबंध में निगम प्रशासन की ओर से भी प्रशासन को रिपोर्ट दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/strict-action-on-those-not-wearing-masks-75-people-fined-campaign-run-across-the-state-145-lakh-fine-on-430-drivers-127504171.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com