Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भागलपुर के डीएम पत्नी समेत संक्रमित कोरोना से दो और मौत, 75 नए पॉजिटिव

भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार पत्नी समेत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डाॅक्टराें की सलाह पर डीएम व उनकी पत्नी विशेष चिकित्सा के लिए पटना चले गए। उनकी वापसी तक अपर समाहर्ता राजेश झा राजा प्रभारी डीएम के रूप में काम करेंगे। शनिवार को 75 लाेगाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1003 हो गई है। उधर, कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई। मेडिकल काॅलेज अस्पताल में गुरुवार की रात नवगछिया काेर्ट के पूर्व पेशकार 70 वर्षीय सुरेश चौधरी को भर्ती कराया गया था। अगले दिन उनकी मौत हो गई। वह हृदय रोग व डायबिटीज से ग्रस्त थे। शनिवार देर शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा दाे दिन पहले रामसर की 23 साल युवती की मायागंज अस्पताल में माैत हाे गई थी। शनिवार काे उसकी भी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आयी है। उधर, गोराडीह थानेदार भी पॉजिटिव हो गए हैं। यहां के पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है और थाने को बंद कर दिया गया है। उधर, राज्य में शनिवार को 34 जिलों में 709 नए संक्रमित मिले। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15039 हो गई है। पटना जिले में 149 संक्रमित मिलने के साथ कुल संख्या 2037 हो गई है। उधर, डेहरी के भाजपा विधायकसत्य नारायण सिंह, मुजफ्फरपुर में जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह, पटना में भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

राज्य में कुल 13 लोगों की कोरोना से चली गई जान

कोरोना से राज्य में शनिवार को 13 लोगों की मौत हो गई। पटना जंक्शन के पीडब्ल्यूआई में सीनियर सेक्शन इंजीनियर धनराज राम की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से रेलकर्मी की मौत का यह दूसरा मामला है। उधर, पटना एम्स में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गिरिडीह (झारखंड) और पटना सिटी के चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। एनएमसीएच में मीठापुर और सीतामढ़ी की महिला की जान चली गई। दरभंगा में तीन, वैशाली और एक मौत की सूचना है।

राज्य में संक्रमण की दर 5 फीसदी पिछले 24 घंटे में ही 7.8% पहुंची
पटना।
अभी राज्य की कोरोना संक्रमण दर में लगातार परिवर्तन हो रहा है। शनिवार तक राज्य में कुल 298762 सैंपल की जांच हुई, जिसमें कुल 15039 संक्रमित मिले। इस हिसाब से कोरोना संक्रमण की दर पांच फीसदी होती है। लेकिन पिछले 24 घंटे में हुई सैंपल जांच की संख्या और मिले संक्रमितों को देखें तो यह आंकड़ा बढ़कर 7.8 फीसदी हो जाता है। इस दौरान कुल 9108 सैंपल की जांच हुई और 709 संक्रमित मिले। हालांकि यदि मई और जून से तुलना करें तो यह दर कम ही है।

कोरोना के चलते दिल्ली सरकार ने विवि की परीक्षाएं रद्द कीं

नई दिल्ली | दिल्ली सरकार ने काेराेना के चलते अपने तहत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों की आगामी सभी सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे किसी अन्य पद्धति से मूल्यांकन कर अपने छात्रों को प्रमाेट करें या डिग्री प्रदान करें। यह फैसला दिल्ली विवि और जेएनयू में लागू नहीं होगा। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पीएम को पत्र लिखकर अाग्रह किया है कि केंद्रीय विवि में भी यह फैसला लागू किया जाए।

सहरसा में 12 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन

सहरसा| सहरसा जिले में कोरोना से पहली मौत के साथ ही सहरसा नगर परिषद क्षेत्र में पांच दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। डीएम कौशल कुमार ने बताया कि सहरसा शहर में 12 से 16 जुलाई रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की सेवाएं प्रतिबंधित रहेंगी। डीएम ने बताया कि शुक्रवार देर रात पॉलिटेक्निक एरिया के वार्ड नंबर 35 निवासी 64 वर्षीय एक वृद्ध की कोरोना से
मौत हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two more deaths from infected corona, including DM wife of Bhagalpur, 75 new positives


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/two-more-deaths-from-infected-corona-including-dm-wife-of-bhagalpur-75-new-positives-127503667.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ