बिना मास्क लगा दुकानदारी करना दुकानदारो को भारी पड़ा , नौ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्पतार , जुर्माना वसूल कर लोगों को छोड़ा |
हमारे संवाददाता
खुसरूपुर से हमारे संवाददाता कन्हैया पांडेय ने बतायाकि खुस्रुपुर के वीडियो आनंद प्रकाश ने आज स्थानीय दुकानदारो की जाँच की और जाँच में कई दुकानदार बिना मास्क लगाए ग्राहकों को समान दे रहें थें |स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने खुसरूपुर बाजार के अंतर्गत सघन जाँच अभियान चलाया जिसमें बिना मास्क पहनें दुकानदारों को दुकानदारी करते कुल नौ लोगों को पकड़ा | पकड़े गये लोगों में शामिल हैं :- सूरज कुमार (25 वर्ष) रोशन कुमार (18 वर्ष) मनीष कुमार(36 वर्ष) रोशन कुमार (35 वर्ष) सुबोध कुमार (30 वर्ष) राजू कुमार ( 25 वर्ष) हीरा कुमार (25 वर्ष) विक्की कुमार(28 वर्ष) तथा सूर्यकांत कुमार (29 वर्ष) शामिल हैं Iखुसरूपुर वीडियो आनंद प्रकाश ने बताया कि यह कारवाई कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर किया गया.वैसे दुकानदारों को आज पकड़ा गया जो बिना मास्क लकाकर दुकानदारी कर रहे थे Iसभी दुकानदारों को 500 रुपया जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया I साथ ही सभी को शख़्त हिदायत दी गयी कि दुबारा ऐसा गलती न हो I इन्होंने यह भी बताया कि यह कारवाई आगे भी जारी रहेगा अतः मैं क्षेत्र के लोगों से यह अपील करता हूं कि आप जरूरी हो तभी अपने अपने घरों से निकलें और जब निकलें तो अपने चेहरे पर मास्क,रुमाल व गमछा से अपने चेहरे को ढ़ककर निकलें I साथ ही शोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन करें तभी हम और आप इस जानलेवा बीमारी कोरोना को हरा पाएंगे I
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com