गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र में डीलरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला गोरामान सिंह पंचायत के अखतबाड़ा गांव स्थित जनवितरण प्रणाली विक्रेता मंगल मुखिया के पीडीएस लाभुकों का राशन व केरोसीन में घोटाला के लिए नया तरीका प्रकाश में आया है।
अखतबाड़ा निवासी रामगुलाम चौपाल पिता स्व. दरवारी चौपाल राशन कार्ड संख्या-10130160048020010119. का दूसरे के नाम पर आधार लिंक करके दो सालों से राशन, केरोसिन से वंचित किया जा रहा था। इस संबंध में दो दिन पूर्व 15 जूलाई को एसडीओ बिरौल को लिखित शिकायत की गई है। लाभ से अब तक वंचित लाभुक रामगुलाम चौपाल ने कहा कि मेरा राशन कार्ड डीलर मंगल मुखिया का बेटा सत्येन्द्र मुखिया ने किसी अन्य व्यक्ति से मोटी रकम लेकर गलत नियत से दूसरे के आधार से लिंक कर दिया गया है।
परिणाम है कि मेरे राशन कार्ड से किसी अन्य को लाभ पहुंचाया जा रहा था। जब राशन के लिए डीलर आग्रह करते थे तो उनका बेटा सत्येन्द्र मुखिया डाट-फटकार कर भगा देता है। कई बार प्रखंड से अनुमंडल में आवेदन के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। डीलर पिछले साल सरकारी अनाज बेचने की नियत से ले जाते समय ग्रामीणों ने बांध पर रखे अनाज की सूचना पुलिस को देकर पकड़वाया था। तब सूचना पर पहुंची पुलिस काला बाजारी के लिए छुपाए गए अनाज को बड़गांव ओपी में लावारिस अवस्था में पाकर ले गई थी। डीलर पर पॉशमशीन में भी छेड़छाड़ करके 378 लाभुकों के स्थान पर 395 लाभुकों को अनाज वितरण जून महीना में दिखाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/darbhanga/news/rationcard-to-someone-aadhaar-link-to-someone-else-127532148.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com