मैनाटांड़ प्रखंड के सगरौवा और महुअवा गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क काफी जर्जर होने को लेकर बरसात के मौसम में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को ले स्वामी विवेकानंद युवा समिति के सदस्य विजेन्द्र कुमार, शैलेश कुमार चौधरी, निप्पु कुमार, मुन्ना यादव, सोनु कुमार, सुजीत कुमार चौहान, रुपेश कुमार आदि ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया कि जर्जर सड़क के बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से जब कहा जा रहा है तो केवल टालमटोल किया जा रहा है। अभी बरसात के मौसम में जर्जर सड़क के रास्ते से आना जाना काफी मुश्किल हो गया है। गांव से निकलना मुश्किल हो गया है । खासकर किसी आदमी का तबीयत खराब हो जाता हो तो उस रास्ते से जाना एक टेढ़ी खीर हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर जर्जर सड़क को ससमय नहीं बनाया जाएगा। तो वृहत पैमाने पर आंदोलन भी करने को हम सभी बाध्य होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/bettiah/news/members-of-swami-vivekananda-youth-committee-performed-127491174.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com