कंगली थाना क्षेत्र के सुगहांभवानीपुर गांव से चोरी हुई बाइक गांव में ही एक भुसौली से चौथे दिन बरामद किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सुगहाभवानीपुर काशी चौक के पास पत्थल साह अपने दरवाजे पर बाइक खडा़ कर शनिवार की रात्रि में घर के सभी सदस्य सो गए थे। इसी दौरान उनकी बाइक चोरी हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। इधर बाइक नेपाल में होने की बात उसी गांव के महेन्द्र ठाकुर का पुत्र दीपक ठाकुर बताया। इसके बदले पंद्रह हजार रुपए की मांग किया। बाइक लाने के लिए बाइक स्वामी ने छह हजार रूपया भी दे दिया। बाकी रुपए बाइक मिलने पर देने की बात तय हुई। हालांकि गांव के लालबाबू चौहान की भुसौली से बाइक को निकाल बाहर निकाला गया। मौके पर ही लोगों ने उसे दबोचकर बांध दिया।
इस बाबत ग्रामीणों ने कंगली थाना को पूरे घटनाक्रम की सूचना दिये। पर पुलिस वहां जाना मुनासिब नही समझी। अंततः ग्रामीणों के बीच पंचायत बैठी। जिसमें पकड़े गये चोर को दस हजार व जिसके भुसौल से बाइक मिली उसे पांच हजार रूपया का आर्थिक दण्ड लगाया गया। इस संबंध में लालबाबू चौहान ने कहा कि पंचायत न्यायसंगत नहीं है। दंड जबरन थोपा गया है। मुझे बाइक रखने की जानकारी नहीं थी। एक साजिश के तहत मुझे फंसाने की नीयत से चोर ने मेरे भुसौली में बाइक को भुसा से ढक दिया था। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि इस घटना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इस मामले में बाइक मालिक ने पहले ही आवेदन दिए थे। किंग इंश्योरेंस नहीं होने की बात बताकर तत्काल प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को कहा था। जिसे लेकर काण्ड अंकित नही किया गया। बाइक मिल जाने की लिखित सूचना नहीं मिली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/bettiah/news/in-the-village-itself-a-stolen-bike-was-found-on-the-fourth-day-from-a-bhusoli-127491172.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com