राजधानी में शुक्रवार व शनिवार को हल्की बारिश के बाद अधिकांश इलाकों से जलजमाव की समस्या को दूर करने में तो कामयाबी मिल गई। लेकिन, पानी निकलने के बाद जर्जर सड़कों पर कादो-कीचर जैसी स्थिति बन गई। निगम प्रशासन की ओर से पाटलिपुत्र कॉलोनी इलाके में पंप लगाकर पानी निकाले जाने की योजना बनाई गई है।
पीएंडएम मॉल के सामने डीजल पंप लगाकर पानी निकालने की कार्रवाई की गई। हालांकि, मुहल्ले की सभी गलियों के ड्रेन से मुख्य ड्रेन को कनेक्ट करने में कामयाबी नहीं मिल पाई है। इस कारण लोगों को जलजमाव जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, निगम प्रशासन का कहना है कि जल्द ही पानी निकालने की कार्रवाई को पूरा किया जाएगा। इसके बाद पानी बरसने के साथ ही पंप चलाकर पानी को ड्रेन आउट कर कुर्जी नाला तक पहुंचाने की कार्रवाई की जाएगी।
पैदल चलना भी हुआ मुश्किल : इसके अलावा पाटलिपुत्र गोलंबर, गोसाईं टोला, नेहरू नगर आदि इलाकों में भी जलजमाव हटने के बाद सड़क पर चलने में परेशानी जैसी स्थिति बनी हुई है। इसी प्रकार कंकड़बाग में अशोक नगर जीरो प्वाइंट संप हाउस के पास से बाइपास और पोस्टल पार्क की ओर जाने वाली सड़क के खोदे जाने के कारण लोगों को सड़क पर मिट्टी होने के कारण पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है।
इसके अलावा पोस्टल पार्क से रामनगरी रोड में भी स्थिति खराब है। रामकृष्णा नगर से लेकर मीठापुर तक के मुहल्लों की सड़कों का भी हाल बुरा है। सिपारा, सरिस्ताबाद, चितकोहरा रोड, महावीर कॉलोनी, श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी, हरनीचक रोड और बेउर सब्जी मंडी में सड़क का हाल बुरा है। सब्जी मंडी में तो लोगों को सब्जी खरीदने के लिए कादो में फंसकर जाना पड़ रहा है।
निगम के स्तर पर तैयार होगी विस्तृत योजना
नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार पंकज ने कहा कि पुलिस कॉलोनी में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसको देखते हुए निगम प्रशासन की ओर से पानी निकालने की कार्रवाई की गई है। बेउर में शनिवार को छह स्थानों पर पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है। इस पूरे इलाके में नाला नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। बारिश के साथ ही पानी लगने लगता है। इस पर नगर निगम की नजर है। हमलोग पानी निकालने की लगातार कोशिश करते रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-water-has-reduced-but-the-bad-roads-and-mud-become-trouble-for-the-people-127504145.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com