बस और कार में हुई टक्कड़,जिसमें कार सवार व्यक्ति की हुई मौत I
पुलिस बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है I
खुसरूपुर से हमारे संवाददाता कन्हैया पाण्डेय ने बताया कि आज बख्तियारपुर-पटना फोरलेन के खुसरूपुर लोदीपुर गांव के समीप एक बस व कार में जोरदार टक्कर हो गयी | टक्कर इतनी भयंकर थी की कार डीभाइडर पर चढ़ गयी |जिसमें कार सवार एक व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गये |इस दुर्घटना में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा बस का भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया |ग्रामीणों के सहयोग से गम्भीर रूप से जख्मी व्यक्ति को खुसरूपुर के पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद तुरंत पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया |बताया जा रहा है कि कार सवार चिंताजनक स्थिति में पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया|मृतक की पहचान 65 वर्षिय सुभाष प्रसाद हजारीबाग विष्णुगढ़ निवासी के रूप में हुई है |मृतक के सर में गंभीर चोट बतायी जा रही है.मृतक के पुत्र राहुल सिन्हा ने बताया कि वे अपने पिता के साथ पटना होते हुये सिवान जाना था |वहीं बस पटना से बिहार शरीफ को जा रही थी |दुर्घटना के बाद बस में सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित बताये जा रहे हैं |इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी.सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस ने क्रेन गाड़ी की सहायता से कार को डीभाइडर से सड़क किनारे रखा |पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है| साथ ही बस को भी अपने कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है |मृतक के पुत्र राहुल सिन्हा ने बताया कि वे अपने पिता के साथ सिवान जा रहे थे |इन्होंने यह भी बताया कि रास्ता करौटा के पास वनवे था | खुसरूपुर क्षेत्र के लोदीपुर फोरलेन के समीप उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी |
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com