
बिहार केमोतिहारी में दहेज लोभियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। शादी के 13 दिन में ही बहू के बदन में जगह-जगह ब्लेड से चीर कर जख्म बना दिया। इतना से दिल नहीं भरा तो गुप्तांग में ब्लेड के टुकड़े व माचिस की तीली डाल दी। असहनीय पीड़ा झेल रही विवाहिता से जब दर्द सहन न हुआताे मायके वालों को सूचना दी।
इंफेक्शन काफी हाेने सेस्थिति ठीक नहीं
पीड़िता केघर वालों नेआनन-फानन में उसे चकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। वहां प्रारंभिक इलाज के बाद पीड़िता को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। बुधवार शाम से पीड़िता एसकेएमसीएच के गायनिक विभाग में भर्ती है। गुप्तांग से डाॅक्टरों ने ब्लेड व माचिस की तीली निकाल दी है, लेकिन इंफेक्शन काफी हाेने से उसकी स्थिति अब भी ठीक नहीं है।
पति और ससुर गिरफ्तार
परिजनाें की शिकायत पर चकिया थाने की पुलिस विवाहिता के पति व ससुर काे गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के भाई ने बताया कि 23 जून को बहन की शादी बरूराज थाने के हथलुआमठ गांव में की थी। विदाई के बाद से ही लड़के ने एक लाख रुपए व अपाचे बाइक की मांग शुरू कर दी थी। रुपए देने से इनकार करने पर लड़का और उसके परिजनाें ने हैवानियत की हद पार कर दी। चकिया पीएचसी में बहन के अंग से ब्लेड के 3 टुकड़े निकालने के बाद डाॅक्टर ने कहा- अब यह केस यहां नहीं संभलेगा, एसकेएमसीएच ले जाइए। एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/private-part-of-married-woman-cut-with-blade-injured-several-limbs-127496564.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com