बिहार चुनाव टालने के लिए तेजस्वी यादव द्वारा दिए जा रहे बयानों को कोरी बहानेबाजी बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा है कि यह सिर्फ राजद को टूट से बचाने की पैंतरेबाजी है। यह किसी से छिपा नहीं है कि तेजस्वी के खिलाफ राजद में अंदरूनी खेमेबाजी चरम पर है।
कार्यकर्ताओं में तेजस्वी के अहंकारी नेतृत्व को लेकर जबर्दस्त आक्रोश है। इसी गुस्से के कारण पिछले दिनों राजद के पांच एमएलसी पार्टी छोड़ कर चले गए और कई और नेताओं के कतार में खड़े होने की चर्चा जोरो पर है। इसके अलावा जमीनी कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर पार्टी द्वारा चुने गए हालिया विधानपार्षदों को लेकर कार्यकर्ताओं में छाए असंतोष ने स्थिति और विकट कर दी है। इनकी पार्टी कभी भी दो फाड़ हो सकती है, जिसकी सबसे ज्यादा संभावना चुनाव में है। यही कारण है कि तेजस्वी जहां तक हो सके आगामी चुनाव को टालना चाहते हैं।
रंजन ने कहा कि पार्टी की कमान अपने हाथों में लेने के बाद तेजस्वी ने जिस तरह राहुल गांधी की राह पकड़ी है, उसी के कारण आज राजद का बंटाधार हो रहा है। लोकसभा चुनावों में राजद को मिली आज तक की सबसे करारी हार के बाद उनका गायब हो जाना या हर आपदा के समय पार्टी को बीच मंझधार में छोड़ गुप्त छुट्टियों में लुप्त हो जाने जैसी उनकी आदतों से यह साबित होता है कि वह राहुल गांधी की ही तरह चुनौतियों से घबराते हैं। यह भी तेजस्वी के चुनाव से भागने के पीछे एक बड़ा कारण हो सकता है।
रंजन ने कहा कि चुनाव समय से होंगे या बाद में यह देखना चुनाव आयोग का काम है। भाजपा चुनाव आयोग के फैसले के साथ पूरी तरह से खड़ी रहेगी। भाजपा के कार्यकर्ता इनकी तरह सिर्फ चुनाव में सक्रिय नहीं होते बल्कि जनता के हर सुख दुःख में उनके सहभागी बने रहते हैं। इसलिए चुनाव जब भी हो भाजपा हर समय तैयार रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-bjp-rajiv-ranjan-say-tejaswi-is-running-away-from-elections-to-save-rjd-from-break-and-defeat-127501622.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com