Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

राजधानी से सटा ऐसा माेहल्ला, जहां जाने के लिए चचरी पुल का ही सहारा; न पंचायत, न नगर निगम अपना मानने को तैयार

राजधानी के दक्षिण में एक नया बसा मोहल्ला है दक्षिणी रामकृष्णानगर। यहां के लोग खुद को शेखपुरा गांव का भाग मानते हैं। हालांकि, नगर निगम के तहत रामकृष्णानगर का भाग आता है। संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, अनिरुद्ध कुमार सिंह व सिद्धेश्वरी देवी ने बताया कि करीब 150 मीटर हमें खेत पार कर ही अपने घरों तक जाना पड़ता है। एक चचरी पुल है जिसके सहारे मुख्य सड़क तक आते हैं।

बीमार होने के बाद लोगों को खाट पर लेकर ही मुख्य सड़क तक आना पड़ता है। कनौजी कछुआरा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने कहा कि शेखपुरा गांव हमारी पंचायत में आता है, लेकिन दक्षिणी रामकृष्णानगर का निर्धारण अभी तक नहीं हो पाया है। नए बसे माेहल्लों के कारण यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि वह ग्राम पंचायत में है या नगर निगम क्षेत्र में।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahella, adjoining the capital, where the Chachari bridge is supported; Neither panchayat nor municipal corporation is ready to accept


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/mahella-adjoining-the-capital-where-the-chachari-bridge-is-supported-neither-panchayat-nor-municipal-corporation-is-ready-to-accept-127497424.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ