
थानों में लगातार पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने से जिले में पुलिसिंग प्रभावित हो रही है। शहरी थानों के अबतक एक दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर, दारोगा व जमादार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनके साथ ही दो दर्जन पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन में हैं। आईओ बनाए गए पुलिस अधिकारियों के कोराेना पाॅजिटिव होने की वजह से 700 से अधिक आपराधिक कांडों में अनुसंधान ठप हो गया है। क्वारेंटाइन में गए पुलिस पदाधिकारियों की जगह चार्ज लेने वाले नए पुलिस अधिकारी संक्रमण के डर से पुराने केस फाइल का चार्ज नहीं ले रहे हैं।
वे केवल नए केस में ही छानबीन कर रहे हैं। ऐसे में जेल भेजे गए शातिरों पर तय समय के अंदर चार्जशीट नहीं होने से इन्हें कानूनी लाभ भी मिल सकता है। इससे चिंतित एसएसपी जयंत कांत थाने में घूम- घूमकर पुराने कांडों की समीक्षा कर रहे हैं। एसएसपी खासकर यह देख रहे कि जेल भेजे गए शातिरों पर तय समय में चार्जशीट दाखिल हो जाए। इसके लिए क्वारेंटाइन में गए पुलिस पदाधिकारियों के किस- किस नेचर का केस पेंडिंग है, वैसे कांडों की एसएसपी समीक्षा कर रहे हैं। एसएसपी ने थानेदाराें को गंभीर कांडों की खुद मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है।
सदर और अहियापुर थाने के पुलिसकर्मी सबसे ज्यादा संक्रमित, परेशानी भी ज्यादा
शहरी थानों में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित सदर और अहियापुर थाने के पुलिस पदाधिकारी हैं। सदर थाने के थानेदार समेत 14 से अधिक पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। पुराने थाने को सील कर खबड़ा भेल कॉलोनी में शिफ्ट किया गया है। साथ ही अहियापुर थाने के प्रभारी थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नगर थाने में भी दो पदाधिकारी संक्रमित हैं। इनके पास सबसे अधिक केस का चार्ज है। जो वर्तमान में पेंडिंग चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/one-and-a-half-dozen-policemen-and-jamadars-went-to-home-quarantine-investigation-stuck-127528019.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com