Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

होम क्वारेंटाइन में चले गए डेढ़ दर्जन दारोगा और जमादार, अटक गई जांच

थानों में लगातार पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने से जिले में पुलिसिंग प्रभावित हो रही है। शहरी थानों के अबतक एक दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर, दारोगा व जमादार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनके साथ ही दो दर्जन पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन में हैं। आईओ बनाए गए पुलिस अधिकारियों के कोराेना पाॅजिटिव होने की वजह से 700 से अधिक आपराधिक कांडों में अनुसंधान ठप हो गया है। क्वारेंटाइन में गए पुलिस पदाधिकारियों की जगह चार्ज लेने वाले नए पुलिस अधिकारी संक्रमण के डर से पुराने केस फाइल का चार्ज नहीं ले रहे हैं।

वे केवल नए केस में ही छानबीन कर रहे हैं। ऐसे में जेल भेजे गए शातिरों पर तय समय के अंदर चार्जशीट नहीं होने से इन्हें कानूनी लाभ भी मिल सकता है। इससे चिंतित एसएसपी जयंत कांत थाने में घूम- घूमकर पुराने कांडों की समीक्षा कर रहे हैं। एसएसपी खासकर यह देख रहे कि जेल भेजे गए शातिरों पर तय समय में चार्जशीट दाखिल हो जाए। इसके लिए क्वारेंटाइन में गए पुलिस पदाधिकारियों के किस- किस नेचर का केस पेंडिंग है, वैसे कांडों की एसएसपी समीक्षा कर रहे हैं। एसएसपी ने थानेदाराें को गंभीर कांडों की खुद मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है।

सदर और अहियापुर थाने के पुलिसकर्मी सबसे ज्यादा संक्रमित, परेशानी भी ज्यादा

शहरी थानों में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित सदर और अहियापुर थाने के पुलिस पदाधिकारी हैं। सदर थाने के थानेदार समेत 14 से अधिक पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। पुराने थाने को सील कर खबड़ा भेल कॉलोनी में शिफ्ट किया गया है। साथ ही अहियापुर थाने के प्रभारी थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नगर थाने में भी दो पदाधिकारी संक्रमित हैं। इनके पास सबसे अधिक केस का चार्ज है। जो वर्तमान में पेंडिंग चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One and a half dozen policemen and jamadars went to home quarantine, investigation stuck


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/one-and-a-half-dozen-policemen-and-jamadars-went-to-home-quarantine-investigation-stuck-127528019.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ