बैकटपुर गांव के तीन लोग कोरोना पॉजेटिव
- इस खबर से क्षेत्र के लोगो में डर व दहशत का माहौल व्याप्त है |
- लोगों को अब सतर्कता व पूरी सावधानी के साथ रहने की जरूरत,तभी हम और आप इस जानलेवा बीमारी कोरोना को हरा पाएंगे |
खुसरूपुर से हमारे संवादाता कन्हैया पाण्डेय ने आज जानकारी दी है कि खुसरूपुर प्रखंड के बैकटपुर गांव में 21 जून को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैकटपुर (बैकठपुर मंदिर के निकट ) कोरोना जांच हेतु शिविर लगा था I इस शिविर में कुल 60 लोगों का सैंपल कलेक्शन किया गया और जांच में भेजा गया I जिसमें तीन लोग का रिपोर्ट पाजेटिव आया है जिसमें (1) 20 वर्षिय युवक जो हाल ही में लखनऊ से अपने गांव आया था(2) 36 वर्षिय व्यक्ति जो तामिलनाडु से आया था(3) 36 वर्षिय व्यक्ति जो दिल्ली से आया था ये सभी बैकटपुर गांव के ही हैं बाकी अन्य 97 लोगों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है I इस खबर से क्षेत्र के लोगों में डर व खौफ का माहौल व्याप्त है I गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व खुसरूपुर के छोटी नवादा गांव के तीन व कटौना गांव के तीन लोगों का रिपोर्ट पाजेटिव आया था I उस लिहाज से अबतक कुल नौ लोगों का रिपोर्ट पाजेटिव आ चुका है I फिर भी लोग यहां सम्भल नहीं रहे हैं.लोग बेपरवाह बिना मास्क के घूम रहे हैं साथ ही शोशल डिस्टेंसिंग की भी लोग खूब धज्जियां उड़ा रहे हैं I कोरोना के प्रचार-प्रसार हेतु सभी पंचायतों के मुखिया सहित आशा कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेवारी दी गई है की प्रवासी लोगों के अलावे किसी व्यक्ति में अगर कोई कोरोना के लक्षण दिखता हो तो वैसे लोगों को शिविर में जांच कराएं ऐसे परिस्तिथि में अब क्षेत्र के लोगों को भी इस जानलेवा बीमारी कोरोना के रोकथाम को लेकर सरकार के इस कदम में सहयोग करना चाहिये I लोगों को यह भी ऐतिहात बरतनी होगी कि वे जरूरी हो तभी अपने घर से निकलें और जब भी अपने घरों से निकले तो अपने चेहरे पर मास्क,रुमाल व गमछा से अपने चेहरे को ढ़ककर निकलें I शोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें साथ ही सेनेटाइजर का भी बराबर प्रयोग करें साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते रहें तभी हम और आप इस जानलेवा बीमारी कोरोना को हरा पाएंगे
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com