Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

ब्राउनशुगर विक्रेता को बेल

ब्राउनशुगर विक्रेता को बेल 

पुलिस अनुसन्धान में खामी की वजह से नही हो पाती है अपराधियों को सजा |

घटना २७.११.२०१९ की है सुबह के चार बजे गस्ती दल के लोग गस्ती कर रहें थे तो उन्हों ने देखा कि एक पेज़रियो गाड़ी जिसका न BR – ०१-BP – ०४७७ उजला एवं लाल एंग की गाडी बड़ी ही तेजी से अशोक राजपथ पर भागती जा रही थी | उस गाड़ी को गस्ती दल जिसमे उस समय के थानाध्यक्ष रिजवान अहमद भी मौजूद थे एवं  टाउन पुलिस उप अधीक्षक महोदय के साथ उस गाड़ी को रोका गया एवं तलाशी ली गई उस तलाशी में ९.८० किलो ग्राम ब्राउन शुगर की बरामदगी होती है | जिसके बाद पिरबोहर थाने में केस भी दर्ज किया जाता है जिसका    केस नंबर 612/19 तारीख 27.11.2019 था इस केस के FIR में साफ शब्दों में लिखा गया था कि पुलिस वालों ने इंस्पेक्टर साहब रिजवान अहमद खान के साथ समय करीब 1:00 बजे विशेष छापामारी अभियान के क्रम में कारगिल चौक पर अपनी ड्यूटी दे रहें थे,  उसी समय टाउन पुलिस उप अधीक्षक महोदय पटना भी पहुंच गए उस समय करीब 4:00 बजे सुबह था | अचानक पुलिसकर्मीयों को  एक पजेरो गाड़ी जो उजले एवं लाल रंग की थी तेजी से अशोक राजपथ होते हुए एनआईटी मोड़ तरफ जाती हुई दिखाई दी | जब पुलिसकर्मियों ने इसे रुकने का इशारा किया तो वह गाड़ी और तेजी से भागने लगी | जिसे पुलिसकर्मियों की गाड़ी एवं टाउन डीएसपी महोदय की टीम के द्वारा पीछा कर ओवरटेक कर बीएन कॉलेज के मोर के पास रोक लिया गया |पजेरो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01  बीपी 0477 था तथा चालक का नाम राजकुमार ठाकुर रामजन्म ठाकुर जो पटना के  न्यू पटना कॉलोनी थाना बेउर जिला पटना का था | राज कुमार ठाकुर के अलावे  गिरफ्तारी उस गाड़ी के बीच वाली सीट पर दो और लड़के जितेंद्र कुमार और सूरज कुमार बैठे थे , जब उन लोगों के बारे में पूछताछ की गई तो पहले तो उन लोगों ने काफी नानुकर किया जब पुलिसकर्मियों ने सख्ती से तलाशी लेने लगें तो नीले रंग का एक बैग उनके पैर के पास रखा पाया  और उक्त बैग के बारे में पूछताछ करने पर, सभी 3 व्यक्ति बहाना बनाने लगे और बताने से इनकार कर दिया उक्त बैग की तलाशी ली गई और तो पुलिसकर्मी पाते हैं कि 26 पैकेट ब्राउन शुगर के हैं और प्रत्येक पैकेट में 500 पैकेट थे। ब्राउन शुगर और कुल 13000 पुडि़यों का वजन 9 किलोग्राम 800 ग्राम था | 13000 पुडि़या का वजन 9 किलोग्राम 800 ग्राम था| पूछताछ पर पकडे गए लड़कों ने खुलासा किया कि वे एक मन्नू के साथ साथ कार्य कर रहें थे जो  अभिमन्यु सिंह ने नाम से भी जाना जाता है उसका ब्राउन शुगर बेचने का व्यवसाय है अभिमन्यु सिंह ब्राउन शुगर का थोक विक्रेता है और वह पुरे राज्य में इसकी डिलीवरी करता था। हम सब एक सुदामा राय को यह ब्राउन शुगर देने जा रहे थे| सुदामा राय इस ब्राउन शुगर को पटना के विभिन्न इलाकों में वितरण करते थे | तत्पश्चात पुलिस ने उक्त ब्राउन शुगर को बरामद और जब्त कर लिया और नमूने भी एफएसएल परीक्षा के लिए भेजे गए और जांच पूरी होने पर पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के अपराध दंडात्मक यू / एस 20/21/22 के लिए पुलिस रिपोर्ट प्रस्तुत की और तदनुसार संज्ञान का अपराध लिया गया था। राज कुमार ठाकुर , जितेंद्र कुमार और सूरज कुमार ने पुलिसकर्मियों को बताया था  कि यह गाड़ी एवं ब्राउन शुगर मन्नू कुमार उर्फ अभिमन्यु सिंह का है जो इस का धंधा करता है और इसी धंधे से पटना और उसके आस पास अकूत सम्पत्ति बना रखी है |

जब गिरफ्तार युवकों ने गाड़ी मालिक और ब्राउन शुगर बेचने वाले का नाम उजागर किया तो पुलिसकर्मियों ने उसकी जाँच क्यों नहीं की ? क्यों नहीं उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ? क्यों नहीं इस केस को ED और इनकम टैक्स डिपार्टमें के द्वारा जाँच की गई | इस व्यक्ति के उपर कई थानों में मुकदमे दर्ज है जैसे पीरबहोर थाना कांड संख्या ६१२/१९ , गरदनिवाग ६१९/१९ एवं जक्कनपुर कांड संख्या १५१/२० पुलिसकर्मियों के द्वारा इस प्रकार की कोताही के कारण युवकों को ड्रग्स की दुनिया में डालने वाले व्यक्ति को कोर्ट से वेळ मिलगया | क्या यह हमारी कानून व्यवस्था के नाम पर एक करारा तमाचा नहीं है ? जबकि मनु कुमार उर्फ अभिमन्नु सिंह पर कई थानों में इसी प्रकार के कई केस लम्बित है जिसमे

जक्कनपुर थाने में :-

1

151/20

27-02-2020 00:00:00

MUKESH KUMAR VARMA, SHO.

BABUI TOLA, PS= BAGHA, DIST= WEST CHAMPARAN

SUDAMA KUMAR, ABHIMANYU@ MANNU, GUDDU, CHANDAN SINGH

Jakkanpur

120 IPC & 8C/21C/26/29 N.D.P.S ACT

Patna

Case TypeSPL. CASE (N.D.P.S.)Filing Number3011/2020  Filing Date02-03-2020  Registration Number38/2020Registration Date02-03-2020CNR NumberBRPA010059362020   

Gardanibag थाने में :-

Case TypeSPL. CASE (N.D.P.S.)Filing Number15100/2019  Filing Date19-12-2019  Registration Number172/2019Registration Date19-12-2019CNR NumberBRPA010298692019   (Note the CNR number for future reference)View QR Code / Cause Title

इसके बाबजूद यह अभियुक्त पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण कोर्ट से जमानत पा जाता है यह हमारे देश के कानून व्यवस्था के ऊपर करारा तमाचा है |

 

दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ