Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

युवक की हत्या कर अपराधियों ने शव को उसके मुहल्ले के मंदिर परिसर में लाकर टांगा

मगध मेडिकल थाना के बिनोवा नगर स्थित मंदिर परिसर में फंदे से झूलते एक युवक की लाश देख लोगों में सनसनी फैल गई। मृतक इसी मुहल्ले का निकला। इस घटना की जांच पुलिस विभिन्न पहलूओं पर कर रही है। कांड के तार हत्या से जुड़े हैं, या यह आत्महत्या का मामला है, इसपर पड़ताल को तेज किया गया है। पीएम रिपोर्ट से ही इसका पूरे तौर पर खुलासा हो सकेगा। बिनोवा नगर का रहने वाला 30 वर्षीय कैला दास शनिवार की अल सुबह करीब तीन बजे घर से निकला था। दो घंटे बाद ही उसकी लाश मुहल्ले के ही मंदिर परिसर में फंदे से लटकी मिली। घटना की सूचना मेडिकल थाना की पुलिस को दी गई।
लोगों में दहशत, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव
परिजनों व मुहल्ले के लोगों का कहना है, कि स्पष्ट है कि कैला दास की हत्या की गई है और शव को इस तरह से फंदे से लटकाकर इसे आत्महत्या दिखाने का प्रयास अपराधियों ने किया है। वहीं मौके पर पहुंचे मगध मेडिकल थाने के सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा लगता है, कि युवक की हत्या किसी दूसरे स्थान पर कर दी गई है और शव को इस तरह से लाकर टांग दिया गया है।

ओटीए के आर्मी दंपती का सूटकेस छूटा था, ऑटो की पहचान की थी
मृतक के भाई ने बताया कि कैला दास को खोजने के लिए दो-तीन दिन से ओटीए से लोग आ रहे थे। उनका कोई सूटकेस गुम हो गया था। सूटकेस जिस ऑटो में गुम हुआ था, उसकी पहचान कैला दास के ऑटो के रूप में की थी। इसके बाद वे लगातार आ रहे थे और सूटकेस में रहे नकदी और जेवरात को वापस करने की मांग कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक आर्मी दंपतर किसी शादी समारोह को लेकर ऑटो में सवार हुए थे और ऑटो में उनका सूटकेस छूटा था। मामले को लेकर एफआईआर चंदौती थाने में दर्ज कराई गई थी। चंदौती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पिछले एक जुलाई को सूटकेस चोरी होने का मामला दर्ज किया गया था। इधर, घटना को लेकर नगर निगम वार्ड संख्या 29 के पार्षद राकेश कुमार उर्फ किशोर पासवान ने मामले में पुलिस से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
सूटकेस का सामान लाने को निकला था, परिजनों में मचा चीत्कार
परिजनों के मुताबिक ओटीए से आ रहे कुछ लोगों और उनके दबाब को देखते हुए सूटकेस के संबंध में कैला से घर के लोगों ने पूछताछ की थी। इसके बाद उसने स्वीकार किया था कि उसने सूटकेस को घुटिया के रहने वाले रंजन चौधरी को दिया है। रंजन चौधरी के माध्यम से मिले ऑटो को ही कैला चलाता था। शनिवार की अल सुबह को सूटकेस का सामान रंजन चौधरी के घर से लाने को जाने की बात कहकर वह निकला था। इसके करीब दो घंटे बाद उसकी लाश मंदिर परिसर में फंदे से झूलती मिली। संभवत: अपराधियों ने हत्या की घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए ऐसा किया था और गमछी के सहारे शव को फांसी दिखाते हुए लटका दिया था। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीत्कार मचा था।

सीसीटीवी की मदद से पड़ताल शुरू, चिह्नित किए जा रहे संदिग्ध
इस तरह की शातिराना घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है। सीसीटीवी की मदद से भी पड़ताल को आगे बढ़ाया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया जा रहा। वहीं मिनट-टू-मिनट फुटेज हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की टीम इस घटना के खुलासे के लिए प्रयास में जुटी थी और छापेमारी कर रही थी।
हत्या का दर्ज कराया गया है केस, घुटिया के शख्स की हो रही तलाश
कैला दास की मौत के मामले को लेकर हत्या का केस दर्ज कराया गया है। परिजनों के बयान में घुटिया के शख्स रंजन चौधरी का नाम सामने आया है। पुलिस उसकी तलाश करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है। -फहीम आजाद खान, थानाध्यक्ष मगध मेडिकल थाना



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After killing the young man, criminals hang the dead body in the temple premises of his locality


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/after-killing-the-young-man-criminals-hang-the-dead-body-in-the-temple-premises-of-his-locality-127504250.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ