Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बढ़ते संक्रमण काे देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल और पीएचसी में बगैर मास्क प्रवेश वर्जित, मरीज-सहायक दोनों को लगाना होगा मास्क

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल व अस्पताल परिसर में स्थित पीएचसी बगहा एक के परिसर में बगैर मास्क किसी के भी प्रवेश को रोगी कल्याण समिती द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। बगैर मास्क अस्पताल परिसर में 50 रुपया जुर्माना भी लगाया गया है। रोगी कल्याण समिति के सचिव सह अनुमंडलीय अस्पताल चिकित्सक डाॅ. केबीएन सिंह ने बताया की कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है।

अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति वह मरीज हो या सहायक या कोई भी अन्य। सबको मास्क लगाना होगा। अन्यथा बगैर मास्क अस्पताल परिसर में 50 रुपये का अर्थ दंड देना होगा। यहां तक की बगैर मास्क किसी मरीज का भी आउटडोर में ईलाज नहीं हो पायेगा, सिर्फ इमरजेंसी मरीज को छोड़कर। उन्होंने बताया की कोरोना का फैलाव ज्यादातर संक्रमित मरीज के खांसने, छीकने और उसके सम्पर्क में आने से होता है।जब तक जांच नहीं हो पाता तब तक इस परिस्थिति में यह पहचान कर पाना मुश्किल है की कौन संक्रमित है।

इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। लेकिन इसके वावजूद भी बहुत लोग ऐसे हैं की बीना मास्क मार्केट में घूमते हुए नजर आ जा रहे हैं। डा. सिंह नें सभी लोगों से अपील करते हुए कहा की मेरी सबसे अपील है। की दूसरों के लिए नहीं सही तो कम से कम अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के खातिर मास्क अवश्य लगावें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In view of the increasing infection, both the patient-assistant will be required to apply the mask without the admission of sub-divisional hospital and PHC.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/bettiah/news/in-view-of-the-increasing-infection-both-the-patient-assistant-will-be-required-to-apply-the-mask-without-the-admission-of-sub-divisional-hospital-and-phc-127491191.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ