Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बढ़ती जनसंख्या पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत : सीओ

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शनिवार को पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैमिली प्लानिंग पखवाड़ा का उद्घाटन सीओ विनय प्रकाश तिग्गा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से की। मौके पर सीओ ने कहा कि जनंसख्या नियंत्रण पर सभी को सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने की जरूरत है। इसपर ध्यान नहीं दिए जाने से कुछ ही वर्षों में जनसंख्या के मामले में हमारा देश सभी को पीछे छोड़ देगा। ऐसे में इसपर गंभीरता पूर्वक विचार करने की आवश्यकता है कि उनके बच्चे को सही तरीके से शिक्षा के अलावा भरण-पोषण की सुविधा हो सके।

वर्तमान में परिवार नियोजन की जरूरत के साथ लिंगानुपात समानता के साथ मातृत्व स्वास्थ्य के प्रति हम सभी को जागरूक होने की अति-आवश्यकता है। इसके अलावा डॉ. प्रमोद कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित किया। ताकि वे गांव-गांव में लोगों को जनसंख्या वृद्धि से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करें ताकि सीमित जनसंख्या के आधार पर हर आमजन मानस को लाभ मिल सके। बता दें कि 11 जुलाई को हर साल विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। जनसंख्या दिवस मनाने की घोषणा सर्वप्रथम 11 जुलाई 1989 को की गई थी ताकि बढ़ती जनसंख्या संबंधी मामलों पर लोगों को जागरूक किया जा सके। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हर कोई बढ़ती जनसंख्या की ओर ध्यान दे और जनसंख्या को रोकने में अपनी भूमिका निभाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Growing population needs serious consideration: CO


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhuban/news/growing-population-needs-serious-consideration-co-127504182.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ