जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिन राज्यों ने हमारे लोगों को अपमानित किया, हमें उनको अपनी मजबूती से जवाब देना है। हमारे पास स्किल्ड युवा हैं और करोड़ों लोगों का बाजार भी है। तब हम काम के लिए किसी के आगे हाथ क्यों फैलाएं? आज जरूरत स्वरोजगार पर जोर देने की है। वह शनिवार को युवा जदयू के वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ‘युवा विचार-विकसित बिहार-नीतीश कुमार’ अभियान की शुरुआत की।
उन्हाेंने कहा कि नीतीश कुमार ने लोगों के दिल में फिर से बिहारीपन को जगाया। खुद को बिहारी कहने में सम्मान का एहसास होता है। टूथब्रश, पेस्ट, साबुन जैसे कन्ज्यूमर आइटम हमारे यहां क्यों नहीं बन सकते? कन्ज्यूमर प्रोडक्ट का उत्पादन बिहार में हो तो हमारी इकोनॉमी बढ़ेगी। हमारे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। बिहार में औद्योगिक नीति में बदलाव कर नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक प्रस्ताव लाए गए हैं।
2005 के बाद बिहार काे मिली नई आजादी
आरसीपी सिंह ने कहा कि व्यक्तित्व, नेतृत्व, कृतित्व और वक्तव्य के मामले में नीतीश कुमार की एक अलग पहचान है। उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता की है। हमारे नेता ने कभी परिवारवाद को प्रश्रय नहीं दिया। युवाओं को विचारों से लैस होना चाहिए, ताकि वे समाज के निर्माण में बड़ी भूमिका निभा सकें। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि 2005 के बाद बिहार को नई आजादी मिली। युवा जदयू 15 साल बनाम 15 साल का नारा जन-जन तक पहुंचाएगा।
नीतीश ने बीपीएससी को भ्रष्टाचारमुक्त बनाया
आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बीपीएससी जैसी संस्थाओं को पारदर्शी बनाकर भ्रष्टाचार से मुक्त किया। इसके द्वारा पति-पत्नी की सरकार के 15 वर्षों में महज 7022 नियुक्तियां हुईं, जबकि नीतीश कुमार के 15 वर्षों में 16506 नियुक्तियां हुईं। लाखों शिक्षकों की बहाली हुई। बड़ी संख्या में पुलिस में भर्ती हुई। निजी क्षेत्र को ध्यान में रख स्किल डेवलपमेंट पर काम हो रहा है। कार्यक्रम में जदयू मीडिया सेल के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप और युवा जदयू प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु समेत संगठन के अनेक नेता मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/rcp-singh-said-we-have-skilled-youth-big-market-why-spread-hands-in-front-of-anyone-127504129.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com