
किशनगंज में भारत-नेपाल बॉर्डर पर नेपाल पुलिस ने तीन भारतीय युवकों पर फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक को गोली लगी है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने पूर्णिया रेफर कर दिया। घायल युवक माफिया टोला गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद का बेटा जितेंद्र कुमार सिंह (25) है। इस घटना के बाद बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है और सशस्त्र सीमा बल के जवान गश्त कर रहे हैं। किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, नेपाल पुलिस की ओर से कहा गया है कि युवकों कोमवेशी तस्कर समझकर फायरिंग की थी।
शनिवार देर शाम जितेंद्र तीन लोगों के साथ खुली सीमा पार कर मवेशी लाने के लिए नेपाल क्षेत्र में चला गया था। यहां नेपाल पुलिस ने तीनों युवकों को रोक लिया और सीमा पार नहीं करने की बात कही। इसके बाद भी जब युवक मवेशी लेकर लौटने लगे तब नेपाल पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। नेपाल पुलिस की तरफ से चार राउंड फायरिंग हुई। इसमें एक युवक को गोली लग गई।
पहले भी हो चुकी है फायरिंग की घटनाएं
नेपाल से सटे किशनगंज बॉर्डर पर फायरिंग का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 4 मई और 16 मई को भी नेपाल पुलिस की तरफ से फायरिंग हुई थी। 4 मई को दिघलबैंक प्रखंड की सीमा सटे क्षेत्र में कुछ लोग मक्का खेत देखने नेपाल गए थे। किसान से कहासुनी के बाद जवानों ने हवाई फायर कर दिया। वहीं, 16 मई को सुरिभिट्ठा गांव के लोगों द्वारा नेपाल में लीज पर खेती के लिए मक्का फसल को तोड़ने जाने के प्रयास करने पर नेपाल पुलिस ने फायरिंग की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/india-nepal-border-nepal-police-shot-fired-on-three-indian-youths-127529422.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com