
अहियापुर थाने के बेला पंचगछिया गांव में पुराने विवाद को लेकर दुकानदारों के बीच 2 दिनों से चल रहा विवाद शनिवार की सुबह फिर तूल पकड़ लिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे पर पेट्रोल बम से हमला बोल दिया। गांव में पहुंचे अहियापुर थाने के दारोगा समेत कई पुलिसकर्मियों को एक पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया। धक्कामुक्की भी की गई। उनका आरोप था कि पुलिस दूसरे पक्ष के दबाव में अाकर एकतरफा कार्रवाई कर रही है।
सूचना मिलने पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान, क्यूआरटी व 4 थानाें की पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ कर पुलिस ने पीटा। दोनों पक्षाें से 10 लोग गिरफ्तार किए गए। पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के करीब 3 दर्जन लोगों पर पुलिसकर्मियों से मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। सत्यनारायण महतो व राजेश महतो के परिवार के बीच एक सप्ताह में कई बार मारपीट हाे चुकी है। दोनों के पट्टीदार व रिश्तेदार भी झगड़े में शामिल हैं। शनिवार को एक पक्ष के नाते-रिश्तेदार जुटे तो फिर भिड़ंत हो गई। दो दिन पहले हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हुए थे।
आपसी विवाद में मारपीट,7 घायल
साहेबगंज नगर पंचायतसाहेबगंज के वार्ड 13 स्थित मकड़ी टोला गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गए। जिनका इलाज सीएचसी में हुआ। घायलों में मो. मुस्तकीम, मो. जलालुद्दीन, अनवर हुसैन, नसीम आलम, रुकसाद आलम, मो आजम एवं मो. रुस्तम शामिल हैं।
घटना में घायल सभी लोग इलाज के बाद थाने पहुंचे और शिकायत की।
आपस में मारपीट कर रहे लोगों को शांत कराने गई पुलिस टीम से धक्का-मुक्की की गई। बाद में अधिक संख्या में जवान पहुंचे ताे हल्का बल प्रयोग करते हुए बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। मौके से 10 लोगों को उठाया गया है जिनके नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है। एक पक्ष ने दूसरे पर बम फेंकने का भी आरोप लगाया है। -रामनरेश पासवान, नगर डीएसपी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/patrol-bomb-police-held-between-shopkeepers-hostage-lathicharge-127528033.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com