
नगर के जनता सिनेमा चौक पर बुधवार की दोपहर इलाज के क्रम में एक 14 माह के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने डाॅ. अनिल मोटानी के क्लीनिक में बबाल काटा। सूचना पाते ही नगर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले को शांत करा दिया। नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने कहा कि संध्या तक मृत बच्चे के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। मृत बच्चे की पहचान नरकटियागंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के शिकारपुर थाना अंतर्गत डीके शिकारपुर गांव निवासी असरूद्दीन के पुत्र के रूप में की गई है।
परिजनों का आरोप:
बताया जाता है कि शिकारपुर थाना के डीके शिकारपुर गांव निवासी असरूद्दीन अपने 14 माह के पुत्र को बुखार की शिकायत पर लेकर बुधवार को डा. अनिल मोटानी के क्लीनिक में इलाज के लिए आए। जहां उसका इलाज किया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के नाम पर उसे इमर्जेंसी का हवाला देते हुये भर्ती कर लिया गया। बुखार होने पर भी क्लीनिक में उसे स्नान करा दिया गया। इस बीच दोपहर बाद बच्चा मर गया। जिसके बाद कंपाउंडर द्वारा कहा गया कि गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज ले जाइए। इसके बाद परिजन हंगामा करना शुरू कर दिए। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने मामले को शांत कराया।
डाॅक्टर बोले- बच्चे का हिमोग्लोबिन भी कम था
शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. अनिल मोटानी ने कहा कि सुबह में बच्चे को लेकर क्लीनिक पर परिजन आए थे। बच्चे की हालत काफी दयनीय थी। वह कई दिनों से जॉडिस का शिकार था। उसका हिमोग्लोबिन भी 4 था। जबकि 10-11 होना चाहिए। बच्चे को देखकर जांच लिख दिया गया। इसके बाद परिजन अस्पताल चले गए, जहां बच्चा मर गया। अस्पताल में मेरा नाम लेकर हंगामा कर रहे थे, तो वहां से एक परिचित ने फोन किया और कहा कि आपके क्लीनिक में भी जाएंगे। फिर परिजनों ने यहां आकर आरोप लगाकर हंगामा किया।
दो बाइक की टक्कर में 2 लोग हुए गंभीर
धनहा थाना क्षेत्र के बासी-मधुबनी मुख्य मार्ग के देवीपुर मोड़ के समीप दो बाइक सवारों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज मधुबनी पीएचसी में कराया जा रहा है। जिसमे एक कि हालत गंभीर बताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार हलुअइयापट्टी गांव निवासी ललन यादव व बिरेन्द्र पटेल बाइक से मधुबनी प्रखंड मुख्यालय आधार कार्ड बनवाने आ रहे थे। उसी दौरान देवीपुर मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गया। जिसमें ललन यादव व बिरेन्द्र पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। पीएचसी प्रभारी डॉक्टर बालेश्वर शर्मा ने बताया कि ललन यादव को सर में गंभीर चोट लगी हैं। इलाज किया जा रहा है। अगर स्थिति सही नहीं रही तो रेफर किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/bettiah/news/accused-of-bathing-a-child-in-fever-on-the-death-of-a-child-who-came-for-treatment-127491193.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com