Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

वार्ड सचिव के चुनाव में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

चनपटिया प्रखंड के सिरिसिया पंचायत के वार्ड नं 2 के वार्ड सचिव के चुनाव में वार्ड सदस्य नीतू देवी व उनके पति अजय राय द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीण सुंदर साह, प्रभात कुमार पांडेय, नत्थू अंसारी, मुन्ना कुमार, शिवनंदन राउत, चोकट साह, गोरख साह, पलटू राम, खुश्बू कुमारी, इंदु देवी, चंदन पटेल, श्याम बाबू पटेल, ओमप्रकाश राम के अनुसार वार्ड सचिव अर्जुन कुमार के जगह पर नए वार्ड सचिव का चुनाव चंद ग्रामीणों की मिलीभगत से कर लिया गया है।

चुनाव स्थल वार्ड नं 2 की जगह वार्ड नं 1में रखा गया था।जहां ग्रामीण पहुँच नही पाए। उक्त चुनाव के समय मात्र 50-60 ग्रामीण ही मौजूद थे। जबकि वार्ड में 421 मतदाता है। वही वार्ड क्रियान्वयन समिति के गायत्री देवी,सुंदरी देवी,शोभा देवी,रिंकी देवी,आदि का कहना है कि इस चुनाव के संबंध में हमलोगों को कोई जानकारी नही है। इस संबंध में जेएस एस सुमित कुमार ने बताया कि निर्धारित स्थल पर चुनाव हुआ है।

क्या है मामला| सिरिसिया पंचायत के वार्ड नं 2 जिनवलिया में वार्ड सदस्या नीतू देवी द्वारा गली नाली योजना में अनियमितता किया गया। जिसका बिरोध ग्रामीणों के साथ साथ वार्ड सचिव अर्जुन कुमार ने किया। इस बात से नाराज वार्ड सदस्या व उनके पति अजय राय द्वारा वार्ड सचिव पर उल्टा सीधा आरोप लगा उनके जगहनया वार्ड सचिव के चुनाव चंद लोगों की मिलीभगत से करा लिया गया है जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया और डीएम को आवेदन दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Villagers protested over disturbances in the election of ward secretary


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/bettiah/news/villagers-protested-over-disturbances-in-the-election-of-ward-secretary-127491180.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ