
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बिहार में फेक चुनाव नहीं होने देंगे। राजद परंपरागत प्रचार के बिना चुनाव में नहीं जाएगा। वे 10 सर्कुलर रोड में जिलाध्यक्षों और विधायकों-विधान पार्षदों को संबोधित कर रहे थे। कहा- हमारे नेता लालू प्रसाद अक्टूबर तक जेल से बाहर होंगे, ऐसी पूरी उम्मीद है। आश्वस्त किया कि नेता निजी हित छोड़कर राजद की सोचेंगे तो सत्ता में जरूर आ जाएंगे। अपील है कि सब लोग मिलकर पार्टी के लिए काम करें। सबका मान सम्मान होगा।
गोहिल बोले- महागठबंधन में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा और सीएम कैंडिडेट का ऐलान चुनावी अधिसूचना के बाद
बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि महागठबंधन की सीटें और सीएम कैंडिडेट का एेलान चुनावी नोटिफिकेशन के बाद किया जाएगा। वे गुरुवार को सदाकत आश्रम में बिहार टीम के साथ प्रेस से बात कर रहे थे। कहा- तेजस्वी राजद के सीएम कैंडिडेट हैं, महागठबंधन का अभी तय नहीं हुआ है। कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन, इस सवाल पर कहा- कांग्रेस सामान्यतया राज्यों के चुनाव किसी चेहरा को आगे कर नहीं लड़ती।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/tejashwi-said-rjd-will-stay-away-from-elections-if-traditional-campaign-is-not-allowed-trouble-in-the-grand-alliance-pulling-on-the-seat-and-the-leader-too-127497390.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com