
थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा गांव में नहर के समीप महिला व दो बच्चों का शव पुलिस ने बरामद किया। आशंका जताई जा रही हैं कि महिला व दोनों बच्चों की हत्या गला काट कर की गई होगी। पुलिस के अनुसार महिला की उम्र करीब 40 साल वहीं दोनों बच्चों की उम्र 6 व 5 साल बताई गई है। ग्रामीणों की सूचना पर जलालपुर एवं नगरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही हैं।
ग्रामीणों की नजर तीनों शव पर पड़ी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण जब नहर के समीप गए थे तो तभी उनकी नजर तीनों शवों पर पड़ी। जो कुछ ही दूरी पर तैर रहे थे। जिसके बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। हालांकि नगरा थाना क्षेत्र का परिसीमन होने के कारण पानी के तेज बहाव से महिला का शव नगरा थाना क्षेत्र में चला गया। जबकि अन्य दो बच्चों का शव जलालपुर पुलिस अपने कब्जे ले कर शव को पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया।
देर रात तक पहचान नहीं
देर रात तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका था। .उधर इस घटना के बाद से लोग तरह तरह की आशंका जाता रहे है। महिला लाल रंग साड़ी जबकि दोनों बच्चे शर्ट व पैंट पहने हुए थे।ग्रामीणों ने बताया कि दोनों लड़के महिला के बेटे होगें।
शव बरामदगी के बाद ग्रामीण सहमे
नहर में समीप महिला एवं उसके दो पुत्रों के शव मिलने के बाद ग्रामीण सहमे हुए है। शव देखकर लग रहा था कि कितना वीभत्स तरीक़े से महिला तथा एक पुत्र का गला काटा गया होगा। एक लड़के की हत्या गला दबाकर की गई हैं। आसपास ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी।हालांकि शव की पहचान के लिए पुलिस ने निकटवर्ती बनियापुर, खैरा के अलावे अन्य थाना क्षेत्र के पुलिस के संपर्क में है। पुलिस के अनुसार 24 घंटे पहले ही हत्या की बात कही जा रही हैं।
युवती से छेड़खानी पर पूछने पर परिजनों को पीटा, घायल
सोनौली गांव में युवती से छेड़खानी करने पर परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर मारपीट की घटना में चार महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां उनकी पहचान स्व राम जन्म साह के 60 वर्षीय पुत्र राम जी साह, स्व उमाशंकर साह की 40 वर्षीय पत्नी आरती कुंवर, रामजी साह की 28 वर्षीय पुत्र शिवशंकर साह,शिव शंकर साह की 25 वर्षीय पत्नी प्रीती देवी के रूप में हुई। मामले में घायल आरती कुंवर ने बताया कि उसके बेटी के साथ पड़ोस के ही दबंग लड़कों ने छेड़खानी करने के नीयत से दबोच कर अभद्र व्यवहार किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/jalalpur/news/woman-and-two-children-strangled-to-death-in-jalalpur-body-thrown-in-canal-127528071.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com