Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बगहा के सात प्रखंडों में बांटे जाएंगे नए राशन कार्ड

बगहा अनुमंडल में 3200 नए राशन कार्ड जल्द ही उपभोक्ताओं के बीच वितरित किए जाएंगे। इनमें 1200 कार्ड प्रिंट होकर चले आए हैं, जबकि 2000 राशन कार्ड एक से दो दिन में अनुमंडल प्रशासन के पास उपलब्ध हो जाएंगे। इन कार्डों का वितरण प्रखंड स्तर पर किया जाएगा। अपर एसडीएम मो. सरफराज नवाज ने बताया कि राशन कार्ड के वितरण में पारदर्शिता का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी स्तर पर कोई मनमानी या उगाही नहीं हो, इसके लिए सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है। जो कार्ड प्रिंट होकर आए हैं, उनमें अकेले मधुबनी प्रखंड के लगभग 600 उपभोक्ताओं का कार्ड शामिल है।
स्कूल के रात्रि प्रहरी के लिए बैठक कर किया चयन :

विद्यालय के रात्रि प्रहरी की बैठक कर चयन किया गया। बुधवार को प्रखंड के खैरवा पंचायत के राजकीय माध्यमिक स्कूल खैरवा मे रात्रि प्रहरी चयन हेतू विद्यालय शिक्षा समिति सह प्रबंधन समिति कि बैठक विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष राहुल सिंह कि अध्यक्षता मे की गई। जिसमे समिति द्वारा बताया गया कि चयन के लिए कुल छ आवेदन आये थे जिसमे तीन आवेदन पोषक क्षेत्र से बाहर के थे जिन्हें रद्द करते हुए शेष तीन आवेदनों पर समिति द्वारा विचार किया गया। जिसमे उच्च मेधा अंक वाले अभ्यर्थी विनोद कुमार सिंह का चयन किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/bettiah/news/new-ration-cards-will-be-distributed-in-seven-blocks-of-bagaha-127491195.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ