Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सहायक प्रोफेसर की भर्ती में शैक्षणिक योग्यता पर 100 और इंटरव्यू में 15 अंक, पीएचडी पर मिलेंगे 30 अंक, एमफिल के 7

राज्य के विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर की बहाली में शैक्षणिक योग्यता के लिए 100 अंक और साक्षात्कार के लिए 15 अंक होंगे। पीएचडी के लिए 30 व एमफिल के लिए 7 अंक निर्धारित किए गए हैं। जेआरएफ के साथ नेट के लिए 7 अंक, नेट के लिए 5 अंक और स्लेट या सेट के लिए 3 अंक मिलेंगे। कुल 115 अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनेगी। सहायक प्रोफेसर नियुक्ति के नियम को राज्यपाल राज्यपाल फागू चौहान ने सोमवार को मंजूरी दे दी। राज्य के सभी विवि में लगभग 6 हजार सहायक प्रोफेसर की बहाली होनी है। भर्ती के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 55 वर्ष तय की गई है।

अंक इस प्रकार मिलेंगे, 55 वर्ष तक आवेदन करें

  • स्नातक में 80% से अधिक पर 15 अंक। 60 से 80 प्रतिशत पर 13 और 55 से ज्यादा व 60% से कम के लिए 10 अंक। 45 से ज्यादा व 55% से कम के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए हैं।
  • स्नातकोत्तर में 80% से अधिक पर 25 अंक, 60 से ज्यादा व 80% से कम के लिए 23 अंक, 55 से ज्यादा व 60% से कम (एससी, एसटी, बीसी, ओबीसी व दिव्यांग अभ्यर्थी को 50 से 55%) पर 20 अंक निर्धारित किए गए हैं।
  • शिक्षण अनुभव के लिए प्रति वर्ष 2 अंक की दर अधिकतम 10 अंक मिलेंगे।
  • एमफिल में 60% से अधिक पर 7 अंक मिलेंगे। 55 से अधिक व 60 से कम पर 5 अंक मिलेंगे।
  • यूजीसी द्वारा मान्य जर्नल में प्रकाशित प्रत्येक शोध के लिए 2 अंक की दर से अधिकतम 10 अंक मिलेंगे।
  • पीएचडी उपाधि प्राप्त अभ्यर्थियों को स्नातकोत्तर स्तर पर 5% की छूट मिलेगी, जिन्होंने 19 सितंबर 1991 से पहले स्नातकोत्तर उत्तीर्ण की है।
  • राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक व शोध पुरस्कार के लिए 3 अंक मिलेंगे। राज्य स्तर की पुरस्कार के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
100 on academic merit and 15 marks in interview, 30 marks on PhD, 7 of MPhil in the recruitment of Assistant Professor.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/100-on-academic-merit-and-15-marks-in-interview-30-marks-on-phd-7-of-mphil-in-the-recruitment-of-assistant-professor-127606632.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ