Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बढ़ेगी आरटी-पीसीआर से जांच की संख्या, सभी बेड पर लगेंगे कॉल बेल, 10 और बेड पर वेटिंलेटर जल्द

पीएमसीएच के कोविड अस्पताल में सारी चिकित्सकीय सुविधाएं जल बहाल करने निर्देश स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दिया है। प्रधान सचिव सोमवार की शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अस्पताल की सुविधाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आरटी-पीसीआर जांच बढ़ाने का भी निर्देश दिया।

अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि लैब में आरटी-पीसीआर जांच के लिए मैनुअल मशीन है। इसलिए जांच की संख्या कम है। यदि ऑटोमेटिक आरटी-पीसीआर और टेक्नीशियन की व्यवस्था हो जाए तो आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ जाएगी। प्रधान सचिव ने ऑटोमेटिक आरटी-पीसीआर मशीन उपलब्ध कराने का आश्वसन दिया। अधीक्षक ने बताया कि कोविड अस्पताल में हर चिकित्सीय सुविधा की व्यवस्था की जा रही है।
तीन शिफ्ट में काम कर रहे डॉक्टर
कोविड अस्पताल में 108 बेड पर ऑक्सीजन और 10 बेड पर वेंटिलेटर की व्यवस्था कर दी गई है। बाकी 15 बेड पर भी वेंटिलेटर की व्यवस्था करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही 25 बेड पर वेंटिलेटर की व्यवस्था हो जाएगी। मरीज के सभी बेड पर कॉल बेल लगाया जा रहा है। 40 से अधिक बेड पर कॉल बेल लगाया जा चुका है। परिजनों को मरीज से संबंधित जानकारी लेने के लिए एसएमएस की व्यवस्था की गई है।

मरीजों को बढ़िया भोजन की व्यवस्था की गई है। कोरोना मरीजों की पहचान के लिए रिस्ट बैंड दिया गया है। सुबह और शाम दो बार मरीज से संबंधित हेल्थ बुलेटिन जारी की जा रही है। डॉक्टरों की ड्यूटी तीन शिफ्ट में लगाई गई है। सीनियर डॉक्टर भी राउंड दे रहे हैं। वार्ड ब्वाय की कमी है। उसकी भी व्यवस्था की जा रही है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी, अधीक्षक डॉ. विमल कारक के अलावा माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड डॉ. एसएन सिंह आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The number of checks will increase by RT-PCR, call bails will be installed on all beds, 10 more beds will soon be available


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-number-of-checks-will-increase-by-rt-pcr-call-bails-will-be-installed-on-all-beds-10-more-beds-will-soon-be-available-127606698.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ