Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

गोपालगंज में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने रात में डॉक्टर के घर पर की फायरिंग, पर्चा फेंक मांगे 10 लाख

रंगदारी नहीं देने पर बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने रविवार की देर रात डॉक्टर ए के शर्मा के फायरिंग की।इसके साथ ही पर्चा फेंक कर दस लाख की मांग की। घटना के बाद पुलिस इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के बदरजिमी बाजार के पास की है। इस घटना के बाद डॉक्टर का पूरा परिवार दहशत में है। इसके पहले भी सिपाया में बदमाशों ने दो डॉक्टर से बीस लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी।रंगदारी नहीं देने पर बाजार में फायरिंग किया था।
एक सप्ताह पहले विशाल के नाम पर मांगी गई थी रंगदारी
बताया जा रहा है कि चिकित्सक डॉक्टर ए के शर्मा के मोबाइल पर जेल में बंद कुख्यात अपराधी विशाल सिंह के नाम से लगभग 8 दिन पहले दस दिन की रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी नहीं मिलने के बाद अपराधी बार-बार उनके मोबाइल पर फोन कर रहे थे। इसको लेकर चिकित्सक ने शिकायत भी थाने में की थी।

दहशत इतना कि चिकित्सक घर छोड़कर हुए फरार
इस घटना के बाद दहशत से चिकित्सक घर छोड़कर कहीं चले गए है। बताया जा रहा कि क्लीनिक के देखरेख करने के लिए मात्र चिकित्सक के वृद्ध पिता ही क्लीनिक पर देखे गए। वैसे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उचकागांव पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तारी के लिए टीम का हुआ गठन
इस घटना के बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उचकागांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। टीम बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पर्चा में लिखा - बहुत कमाते हो रंगदारी देनी होगी
पर्चा को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है।बदमाशों की पहचान भी हो चुकी है।जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दो महीने में पांच डॉक्टरों से मांगी गई रंगदारी
गोपालगंज में अपराधियों के निशाने पर डॉक्टर हैं। दो माह में पांच डॉक्टर से बदमाश रंगदारी की मांग कर चुके है। तीन में विशाल तो दो में मनीष गिरोह का नाम सामने आया है।अबतक किसी भी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On not giving extortion money, the miscreants fired at the doctor's house in the night, asking for 10 lakhs to throw away the form


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/gopalganj/news/on-not-giving-extortion-money-the-miscreants-fired-at-the-doctors-house-in-the-night-asking-for-10-lakhs-to-throw-away-the-form-127604438.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ