Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

12वीं के छात्रों ने प्लास्टिक कचरे से बायो फ्यूल प्लांट का बनाया मॉडल, 40 रुपए में तैयार हाेगा एक लीटर डीजल

जिले के छात्रों ने कम उम्र में बड़ा कारनामा कर दिखाया है। 12वीं में पढ़ रहे आशुतोष मंगलम और उनकी टीम ने प्लास्टिक कचरे से बायो फ्यूल प्लांट का मॉडल बनाया है। इसमें प्लास्टिक कचरे को जलाकर डीजल, पेट्रोल, एलपीजी व सीएनजी अादि ईंधन बन सकते हैं। इनकी मानें तो 40 रुपए में एक लीटर डीजल तैयार हाेता है। यह सबसे मिनिमम कॉस्ट है। इसमें 2 करोड़ रुपए के खर्च से शहर को प्लास्टिक कचरे से निजात तो मिलेगी ही, 13 करोड़ रुपए का सालाना राजस्व भी मिलेगा। आशुतोष के मॉडल प्रोजेक्ट को जिला उद्योग केंद्र ने मंजूरी दे दी है।

इसका प्लांट चालू करने के लिए पीएमईजीपी के तहत पहले चरण में 25 लाख रुपए लोन स्वीकृति का प्रस्ताव भी बैंक को भेजा गया है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की पहल पर गत वर्ष अक्टूबर में प्रोजेक्ट के मॉडल का लद्दाख में सफल ट्रायल हुआ था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने भी कई दिनों तक ट्रायल देखा। फिर प्रोजेक्ट को इको फ्रेंडली फ्यूल का प्रमाणपत्र देते हुए फ्यूल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतर कदम बताया।
प्रोजेक्ट के प्रमुख बिंदु

  • मंत्री की पहल पर लद्दाख में हो चुका है इसका सफल ट्रायल
  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिला इकाे फ्रेंडली सर्टिफिकेट
  • फिलहाल 145 किलोग्राम कचरे की खपत का बैठेगा प्लांट
  • प्लांट चालू करने के लिए पीएमईजीपी के तहत मिलेगा लाेन
  • पहले चरण में 25 लाख लोन का बैंक को भेजा गया प्रस्ताव
  • लोन मिलते खरौना में 10,500 वर्गफीट में शुरू होगा प्रोजेक्ट।

पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. कलाम की पुस्तक से मिली प्रेरणा
आशुताेष को पूर्व राष्ट्रपति परमाणु वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की इंडियाज कंट्रीब्यूशन टू साइंस और माई विजन 2020 पुस्तक से प्रेरणा मिली। 18 साल के आशुतोष की टीम के 7 अन्य सदस्य मेंटर कीर्ति भूषण, सुमित कुमार, जिज्ञासु, मो. हसन, अमन कुमार, सुरभि गोस्वामी, अमन सिंह केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर-मुजफ्फरपुर के छात्र हैं। आशुतोष ने 2018 में मैट्रिक और इस साल होली क्रॉस पब्लिक स्कूल मनिका से प्लस टू उत्तीर्ण किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Students of 12th made model of bio fuel plant from plastic waste, one liter diesel will be ready for 40 rupees


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/students-of-12th-made-model-of-bio-fuel-plant-from-plastic-waste-one-liter-diesel-will-be-ready-for-40-rupees-127606178.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ