गंडक बराज से लगातार पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। जिससे सारण के बाढ़ प्रभावित इलाकों में तबाही जारी है। पानापुर, तरैया, मशरक, मकेर, मढ़ौरा, अमनौर प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है। अब गड़खा और दरियापुर, दिघवारा का इलाका जलमग्न होने लगा है। गड़खा प्रखंड के अरगाना बांध टूटने एवं माही नदी तथा गंडकी नदी में जल स्तर बढ़ने एवं महरुआ के पास नहर टूटने से गड़खा प्रखंड के 3 दर्जन गांव में लगातार जलस्तर वृद्धि हो रही है। रामपुर श्रीपाल बसन्त इटावा जलालबसंत,मीठेपुर, बाजितपुर मुकिनपुर गड़खा पंचायतों के कई गांव में जल वृद्धि से लोगों की फसल डूब गई है।
वहीं घर के आसपास पानी इकट्ठा होने से आमजन के साथ मवेशियों की भी परेशानी बढ़ गई है। मुखिया निर्मला सिंह एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश सराय ने वार्ड संख्या 1 2 3 4 में अदुपुर दलित बस्ती मुस्लिम बस्ती महादलित बस्ती नोनिया टोली सलेमपुर गलीमापुर झाड़ू टोला अन्य गांव में ग्रामीणों से मिलकर अंचलाधिकारी को समस्याओं से अवगत कराते हुए लोगों के बीच राहत एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की।
कभी भी ध्वस्त हो सकता हैं पुल
भेल्दी में बाढ़ का विकराल रूप जारी है कई नए इलाकों में पानी का बहाव तेजी से हो रहा है तो पहले से बाढ़ग्रस्त गांव में पानी की बढ़ोतरी हो रही है। बाढ़ का पानी मलाही पुल के ऊपर से 4 फीट बह रहा है। अंग्रेज के जमाने के पुल काफी जर्जर हो गई थी। लेकिन मरम्मत नहीं की गई। सड़क बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बह गई हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मदारपुर पंचायत के मदारपुर,बांसडीह, लहेर छपरा मलाही , चैनपुर समेत अन्य गांव में बाढ़ के पानी घरों में घुसने से लोगों की काफी परेशानी बढ़ गई है।
सीवान: 29 पंचायतों के 63 गांवों में बाढ़ के पानी से मची तबाही
जिले में आई बाढ़ से चार प्रखंडों की 29 पंचायत के 63 गांव प्रभावित हैं। इसके कारण किसानों की धान व मक्के की फसल बर्बाद हो चुकी है। अभी भी किसानों के खेतों में बाढ़ का पानी जमा है। कई गांवों का संपर्क सड़क भी टूट गई है। दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। लोग टेंट गिराकर रात गुजार रहे हैं। कई गांवों में संपर्क सड़क टूट जाने के कारण बांस की चचरी बनाई जा रही है।
गोपालगंज: बारिश ने मुश्किलें बढ़ाईं, जलस्तर 6 सेंमी बढ़ा
जिले में बाढ़ पीड़ितों का दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले पांच दिनों में बाएं का पानी 2 से 3 फूट कम हुआ था, लेकिन बीती रात से रविवार की सुबह तक हुई तेज बारिश ने पीड़ितों की मुश्किलें बढ़ादी है। बाढ़ग्रस्त इलाके में करीब 6 सेमी पानी बढ़ गया है। बता दें कि जिले के 5 प्रखंड बाढ़ प्रभावित हैं। इनमें सदर प्रखंड के दियारा का इलाका नदी के चपेटे में है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/grkha/news/canal-floods-in-14-villages-water-is-spreading-in-36-villages-road-book-near-malahi-bridge-127602526.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com