Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए गांधी मैदान तैयार, 14 कंपनियों के परेड की होगी सलामी

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा। इसके लिए तैयारी लगभग पूरी हो गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोतोलन करेंगे। मुख्य मंच से पश्चिम विशेष अतिथियों के लिए पंडाल बनाया गया है। पूरब तरफ मीडिया और कोरोना योद्धा के साथ प्लाजमा डोनर को बैठने की व्यवस्था की गयी है। परेड का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को होगा। इस बार 14 कंपनियों परेड की सलामी देगी।

मंगलवार तैयारी समीक्षा बैठक के बाद प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना योद्धाओं को आमंत्रित किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद जिला प्रशासन द्वारा कोरोना योद्धाओं और प्लाज्मा डोनरों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें डॉक्टर, नर्स, एएनएम पुलिस, निगम कर्मी, पदाधिकारी सहित अन्य लोग शामिल है।

इन संस्थानों के लोगों को विशेष आमंत्रण
स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए कोरोना योद्धा में शामिल एनएमसीएच, पीएमसीएच, आईजीएमएस, आरएमआरआई, एम्स सहित अन्य हॉस्पिटल के डॉक्टर, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, पारा मेडिकल स्टाफ, स्वीपर, पुलिसकर्मी, ट्रैफिक पुलिस, सिविल ऑफिसियल्स, सफाई कर्मी, एंबुलेंस चालक, दवा दुकानदार सहित प्लाज्मा डोनर विशेष आमंत्रण दिया जा रहा है।
मानक के अनुपालन का निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त कहा कि कोरोना संक्रमण पर जारी गाइडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। इस बार सीमित संख्या में आमंत्रित अतिथि रहेंगे। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सादगी के साथ समारोह संपन्न करने का निर्णय लिया गया है।

सीधा प्रसारण की विशेष व्यवस्था
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कई माध्यमों से किया जाएगा। जो लोग गांधी मैदान में आयोजित समारोह नहीं आ पाएंगे वे घर बैठे कार्यक्रम को देख सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gandhi Maidan ready for Independence Day celebrations, parade of 14 companies to be saluted


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/gandhi-maidan-ready-for-independence-day-celebrations-parade-of-14-companies-to-be-saluted-127610181.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ