Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पीएमसीएच के डॉक्टर समेत 17 स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित, पटना में मिले कोरोना के 546 नए मरीज

पटना के विभिन्न इलाकों में 546 कोरोना नए मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14238 हो गई है। जिसमें 9926 मरीज ठीक हुए हैं। पटना में अभी कोरोना के 4248 एक्टिव केस हैं। वहीं पीएमसीएच में मंगलवार को 394 सैंपल की जांच हुई। जिसमें 59 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एक डॉक्टर समेत 17 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं। इसमें नर्स और उनके परिजन भी शामिल हैं। सभी का पता पीएमसीएच ही लिखा हुअा है। पटना के साइंस कालेज, कंकड़बाग, बेऊर, बिदुपुर, पीएमसीएच के अलावा औरंगाबाद के सात, शेखपुरा के सात और सुपौल का एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं, आईजीआईएमएस में मंगलवार को 13 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरी ओर पटना पटना एम्स में मंगलवार को कोरोना ने 25 नए मरीज मिले हैं। इनमें पटना के विभिन्न इलाकों के 14 मरीज हैं। पटना जिन इलाकों में पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उसमें नौबतपुर, परसा बजार, पुनपुन कोठी, मसौढ़ी, पुनाईचक, शास्त्रीनगर, कंकड़बाग, आशियानानगर, रूपसपुर, फतुहा, बेऊर, दीघा,भट्टाचार्य रोड, राजीवनगर के रहने वाले हैं।
मरीज के परिजन कोराेना वार्ड में कैसे चले जाते हैं : प्रधान सचिव
स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मंगलवार को पीपीई कीट पहनकर एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग में चिकित्सीय सुविधा की जानकारी ली। प्रधान सचिव ने कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एचएल महतो, अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने पूछा कि मरीज के परिजन वार्ड में कैसे चले जाते हैं। इस पर अधीक्षक ने बताया कि वार्ड बॉय की कमी के कारण कभी-कभी यह स्थिति हो रही है। प्रधान सचिव ने कहा एनएमसीएच की सबसे बड़ी चुनौती भर्ती मरीज के अटेंडेंट की अलग से व्यवस्था करना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
17 health workers, including PMCH doctors, 546 new corona patients found in Patna


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/17-health-workers-including-pmch-doctors-546-new-corona-patients-found-in-patna-127610179.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ