Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 83344 सैंपल की जांच, 4071 नए मरीज मिले, बिहार में कुल 86812 संक्रमित, 57039 स्वस्थ

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले तीन-चार दिन से 75 हजार के इर्द-गिर्द ठहरी कोरोना सैंपल जांच की संख्या में पिछले 24 घंटे में 8 हजार के करीब बढ़ोतरी हुई। प्रतिदिन दिन के हिसाब से आज तक के सर्वाधिक 83344 कोरोना सैंपल की जांच हुई। जिसमें रिकॉर्ड 4071 नए संक्रमितों की पहचान की गई। हालांकि इस हिसाब से कोरोना संक्रमण की दर कम होकर 4.89% रह गई है।
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 86812 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 2900 संक्रमित ठीक हुए। कुल स्वस्थ होने वाली की संख्या बढ़कर 57039 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 554 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि अररिया में 123, बेगूसराय में 225, भागलपुर में 195, बक्सर में 162, पूर्वी चंपारण में 208, गया में 172, कटिहार में 164,मधुबनी में 143,मुजफ्फरपुर में 124, पूर्णिया में 119, रोहतास में 122, समस्तीपुर में 117, सारण में 106, वैशाली में 103 और पश्चिमी चंपारण में 113 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, भोजपुर में 78, गोपालगंज में 72, किशनगंज में 83, लखीसराय में 75, मधेपुरा में 73, मुंगेर में 83, नालंदा में 98, सहरसा में 91, सीवान में 94 और सुपौल में 76 नए संक्रमित मिले हैं।

आरसीपी व पटना डीएम ने कोरोना को मात दी
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा में पार्टी के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह कोरोना को मात देकर मंगलवार को घर लौटे। उनकी पत्नी भी स्वस्थ हो चुकी हैं। पटना के डीएम व सिविल सर्जन भी कोरोना से मुक्त होकर काम पर लौट आए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the last 24 hours, a record 83344 samples were examined, 4071 new patients were found, total 86812 infected in Bihar, 57039 healthy


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/in-the-last-24-hours-a-record-83344-samples-were-examined-4071-new-patients-were-found-total-86812-infected-in-bihar-57039-healthy-127610118.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ