
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले तीन-चार दिन से 75 हजार के इर्द-गिर्द ठहरी कोरोना सैंपल जांच की संख्या में पिछले 24 घंटे में 8 हजार के करीब बढ़ोतरी हुई। प्रतिदिन दिन के हिसाब से आज तक के सर्वाधिक 83344 कोरोना सैंपल की जांच हुई। जिसमें रिकॉर्ड 4071 नए संक्रमितों की पहचान की गई। हालांकि इस हिसाब से कोरोना संक्रमण की दर कम होकर 4.89% रह गई है।
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 86812 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 2900 संक्रमित ठीक हुए। कुल स्वस्थ होने वाली की संख्या बढ़कर 57039 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 554 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि अररिया में 123, बेगूसराय में 225, भागलपुर में 195, बक्सर में 162, पूर्वी चंपारण में 208, गया में 172, कटिहार में 164,मधुबनी में 143,मुजफ्फरपुर में 124, पूर्णिया में 119, रोहतास में 122, समस्तीपुर में 117, सारण में 106, वैशाली में 103 और पश्चिमी चंपारण में 113 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, भोजपुर में 78, गोपालगंज में 72, किशनगंज में 83, लखीसराय में 75, मधेपुरा में 73, मुंगेर में 83, नालंदा में 98, सहरसा में 91, सीवान में 94 और सुपौल में 76 नए संक्रमित मिले हैं।
आरसीपी व पटना डीएम ने कोरोना को मात दी
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा में पार्टी के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह कोरोना को मात देकर मंगलवार को घर लौटे। उनकी पत्नी भी स्वस्थ हो चुकी हैं। पटना के डीएम व सिविल सर्जन भी कोरोना से मुक्त होकर काम पर लौट आए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/in-the-last-24-hours-a-record-83344-samples-were-examined-4071-new-patients-were-found-total-86812-infected-in-bihar-57039-healthy-127610118.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com