Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कोरोना काल में नौकरियां गईं, अप्रैल से जुलाई के बीच कर्मियों ने पीएफ से निकाले 387 करोड़

कोरोना महामारी के कारण देश के करोड़ों लोगों के सामने कई तरह की समस्या आ खड़ी हुई। आर्थिक गतिविधियां ठप-सी हो गईं। नतीजतन, बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी गई तो बहुतों के वेतन पर असर पड़ा। असंगठित और संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों पर इस स्थिति में भारी आर्थिक दबाव बढ़ा है। उनकी आम जरूरतें तक पूरी नहीं हो पा रही हैं।

मजबूरन लोगों को अपने भविष्य निधि (प्रोविडेंट फंड) से पैसे निकालने पड़े। लाखों लोगों ने अपने इस रिटायरमेंट सेविंग फंड से पैसे निकाले। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार पिछले तीन-चार महीनों में कई लोगों ने पैसे निकाले हैं। 1 अप्रैल से लेकर अबतक लाखों लोगों के क्लेम निपटाए गए हैं और लगभग 387 करोड़ से अधिक की राशि दी गई है। इसमें कोविड-19 क्लेम से संबंधित मामले भी हैं। उल्लेखनीय है कि पीएफ के पटना जोनल कार्यालय के अधीन बिहार और झारखंड आता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Employment lost during Corona period, personnel extracted 387 crores from PF between April and July


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/employment-lost-during-corona-period-personnel-extracted-387-crores-from-pf-between-april-and-july-127606631.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ