Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना में कोरोना से ठीक होकर सिविल सर्जन काम पर लौटे, 48 को मिली छुट्‌टी

पटना| पटना डीएम कुमार रवि कोरोना से ठीक होने के बाद काम पर लौट आए हैं। इनके साथ ही सिविल सर्जन आरके चाैधरी ने भी अपना पदभार संभाल लिया है। इसके अलावा एम्स में स्वस्थ होने पर 27 मरीजों को छुट्टी मिली। एम्स से डिस्चार्ज होने वाले चार डॉक्टरों में पटना जिला के प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक, कंकड़बाग के डॉ. अजीत कुमार, महेंद्रू के डॉ. गौतम प्रसाद और दरभंगा के डॉ. नागेश्वर तंजियार हैं। इधर, कोरोना अस्पताल एनएमसीएच में 15 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। पीएमसीएच के कोविड अस्पताल में भर्ती छह मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन सभी मरीजों की उम्र 50 से अधिक हैं।

पटना के दो सहित पांच कोरोना संक्रमितों की मौत

एनएमसीएच में में कोरोना के दो और एक संदिग्ध मरीज की मौत मंगलवार को हो गयी। मरने वाले क्लब रोड आरा भोजपुर और बेगुसराय के थे। जबकि तीसरा संदिग्ध मरीज मसौढ़ी का रहने वाला था। वहीं पटना एम्स में बेऊर के अनिल और रासमुनि देवी की मौत हो गई।

अशोक राजपथ को किया गया कंटेनमेंट जोन से मुक्त

अशोक राजपथ को कंटेनमेट जोन से मुक्त कर दिया गया है। एसडीओ राजेश रोशन ने बताया कि अब इन इलाकों में दुकान भी खुलेगी।लेकिन, नून का चौराहा, लोहा का पुल, सब्जी मंडी सादिकपुर, दादर मंडी समेत पूर्व से घोषित कंटेनमेट जोन की स्थिति यथावत रहेगी। अनुमंडल प्रशासन द्वारा अशोक राजपथ के बौली मोड से शहीद भगत सिंह चौक तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Civil surgeon returned to work recovering from Corona in Patna, 48 were given leave


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/civil-surgeon-returned-to-work-recovering-from-corona-in-patna-48-were-given-leave-127610182.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ