Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बाढ़ में शराब का धंधा करने से इनकार करने पर की गई थी दोनों भाइयों की हत्या

पांच अगस्त को घर से बुलाकर ले जाकर दो चचेरे भाइयों दीपक व अमरजीत की हत्या कर दी गई थी। घटना का कारण मृतकों द्वारा शराब का धंधा आरोपी के साथ करने से इनकार करना था। घटना में प्रयुक्त पिस्टल और दो कट्टे एव चार कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं इस वारदात को अंजाम देने में शामिल सभी सात बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। रविवार को मामले का उद्भेदन करते हुए एएसपी अंबरीष राहुल और थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। एएसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पांच अगस्त को बाढ़ पुलिस को सूचना मिली कि सती स्थान के दो चचेरे भाई लापता हैं।

वहीं जिस बाइक से दोनों गए थे, वह लावारिश हालत में पड़ी हुई है। पुलिस बाइक को बरामद कर थाने ले आई। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि बौधु यादव उर्फ नीतीश यादव शराब के धंधे से जुड़ा है, जिससे मृतक दीपक एवं अमरजीत का पैसों का कुछ विवाद चल रहा है। इसके बाद बौधु को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जिससे पूछताछ की जाने लगी। बौधु ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। दीपक, बौधु के साथ धंधा नहीं करना चाहता था। यह बात बौधु को नागवार थी। इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक षड्यंत्र रचा।

कांड में इस्तेमाल हुए हथियार काे पुलिस ने किया बरामद
दीपक एव अमरजीत को अपने घर से बुलाया गया। उसके बाद सुनसान इलाका देख दीपक की गला दबाकर एवं अमरजीत की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए दोनों के शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने लोगों की मदद से दीपक का शव गंगा से बरामद कर लिया। वहीं अमरजीत के शव की तलाश अब भी जारी है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि डबल मर्डर में इस्तेमाल एक पिस्टल, दो कट्टे एव चार कारतूस बरामद किए गए हैं।

इलाके में बौधु का था आतंक
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बौधु का आतंक इस इलाके में था। आये दिन वह फायरिंग और मारपीट जैसी घटना को अंजाम देता था। हालांकि किसी भी ग्रामीण द्वारा इसके खौफ से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई थी। इस वजह से उसकी कोई खास हिस्ट्री नहीं है।
डबल मर्डर में सात बदमाश को किया गया गिरफ्तार
जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया इस डबल मर्डर में कुल सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिनमें पुरानी बाढ़ के बौधु यादव उर्फ नीतीश यादव, रणजीत यादव, छोटे उर्फ राकेश यादव, बिट्टू यादव, टीकाचक के गौरव यादव उर्फ प्रिंस, सोनू यादव एव जगरनाथन स्कूल के पास के अखिलेश यादव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है।

महज 72 घंटों में सुलझा ली गई डबल मर्डर की गुत्थी

प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी ने कहा कि जिस तरह से इस डबल मर्डर केस की गुत्थी महज 72 घंटों में सुलझा ली गई और सभी आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली गई। इसके बाद हम प्राउड फील कर रहे हैं। यह बाढ़ पुलिस का प्रशंसनीय कार्य है। इधर, डबल मर्डर के खुलासे के बाद राजद के प्रवक्ता मिथलेश यादव ने भी बाढ़ पुलिस और एएसपी को धन्यवाद दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/both-brothers-were-murdered-for-refusing-to-do-liquor-business-in-floods-127603523.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ