साइबर अपराधियाें ने रेलवे में 5285 पदाें के लिए बहाली का फर्जी विज्ञापन निकाल दिया। यह विज्ञापन अवेस्ट्रान इंफाेटेक ने आउटसाेर्सिंग के जरिए इतने पदाें पर बहाली के लिए एक अखबार में निकाला है। इसमें 11 साल के कांट्रेक्ट की बात है। ऑनलाइन फाॅर्म भरने की आखिरी तारीख 10 सितंबर दी गई है। आयु 18 से 40 साल के बीच है। जब इसकी सूचना मिली ताे भारतीय रेलवे ने ट्वीट किया- भारतीय रेल अवेस्ट्रान इंफाेटेक के माध्यम से काेई बहाली नहीं कर रहा है। फर्जी विज्ञापनाें से सावधान रहें।
इससे पहले भी साइबर अपराधियों ने एयरपाेर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया में विभिन्न पदाें की बहाली के लिए इसी तरह का विज्ञापन निकाला था, जिसे बाद में फर्जी बताया गया था। चपरासी से जूनियर असिस्टेंट तक का पद: साइबर अपराधियाें ने जाे विज्ञापन निकाला है, उसमें चपरासी से लेकर कनिष्ठ सहायक तक का पद है। कनिष्ठ सहायक के 600 पद हैं।
इनका मासिक वेतन 21500 रुपए है। जबकि नियंत्रक के 35 पाेस्ट और इनका वेतन 42 हजार, बुकिंग क्लर्क के 430 पद और वेतन 26 हजार, गेटमैन के 1200 पद और वेतन 24 हजार, कैंटीन सुपरवाइजर के 350 पद और वेतन 32 हजार, चपरासी के 1460 पद और वेतन 16 हजार, केबिनमैन के 780 पद और वेतन 26 हजार और वेल्डर के 430 पद और वेतन 22 हजार 500 है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/cyber-criminals-put-out-fake-advertisement-for-reinstatement-in-railways-railways-tweeted-restoration-not-being-done-through-avestran-infatech-127603491.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com