Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क को ऑनलाइन करने की तैयारी

पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी के कोर्स वर्क को ऑनलाइन मोड में चलाने की तैयारी चल रही है। पीएचडी की नई नियमावली के तहत कोर्स वर्क करना अनिवार्य है। इसमें दो पेपर होते हैं। पहला पेपर रिसर्च मेथेडोलॉजी पर आधारित होता है जबकि दूसरा पेपर संबंधित विषय का होता है। कोरोना पैन्डेमिक में लॉकडाउन के कारण पटना विवि के पीएचडी का कोर्स वर्क शुरू नहीं हो पा रहा है, जबकि पीएचडी एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है।

मौजूदा परिस्थितियों में अब पटना विवि प्रशासन ने पीएचडी शोधार्थियों के कोर्स वर्क को ऑनलाइन मोड में संचालित करने का निर्णय लिया है। हालांकि इसकी तिथियों पर अभी फैसला नहीं हुआ है। कोर्स वर्क की अवधि छह माह की होती है, जिसके बाद परीक्षा होती है और परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले शोधार्थियों को ही शोध की अनुमति मिलती है।
रिसर्च टर्म को आगे बढ़ाया
पटना विवि में रिसर्च काउंसिल साल में तीन बार रजिस्ट्रेशन की अनुमति देता है। यह रजिस्ट्रेशन फरवरी, जुलाई और नवंबर में होता है। इसलिए टर्म पूरा होने की अंतिम तिथि जनवरी, जून और अक्टूबर में होती है। जनवरी 2019 में जिनका टर्म पूरा हुआ, उनकी तो परेशानी नहीं है। लेकिन जून और अक्टूबर में जिनका टर्म समाप्त हो रहा है, उन्हें एक्सटेंशन की जरूरत है। इसी कारण पटना विवि प्रशासन ने जून और अक्टूबर 2020 तक समाप्त हो रहे टर्म को पहले ही आगे बढ़ा दिया है।

जिन अभ्यर्थियों का टर्म जून 2020 में पूरा हो रहा है, उन्हें अक्टूबर 2020 तक का एक्सटेंशन दिया गया है। जबकि जिनका टर्म अक्टूबर 2020 में पूरा हो रहा है, उन्हें अगले साल जनवरी 2021 तक का एक्सटेंशन दिया गया है। यह एक्सटेंशन कोविड 19 के कारण हुए लॉकडाउन में एकेडमिक गतिविधियां बाधित होने के कारण दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पीएचडी के आगे के वायवा इंटरव्यू को वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी कराने की अनुमति पटना विवि प्रशासन ने दे दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Preparation for online PhD course work in Patna University


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/preparation-for-online-phd-course-work-in-patna-university-127606702.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ