
बिहार विधानसभा चुनाव करीब आते ही नेता एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने लगे हैं। जदयू और राजद के बीच इन दिनों एक-दूसरे के विधायकों को तोड़ने की होड़ लगी है। राजद ने जदयू के मंत्री श्याम रजक को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया तो जदयू ने राजद के चार विधायकों को तोड़ लिया।
जदयू में शामिल होने जा रहे तीन विधायकों (महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी और फराज फातमी) को राजद ने रविवार को पार्टी से निकाल दिया था। अब खबर है कि एक और विधायक ने राजद छोड़ दिया है। सासाराम से विधायक अशोक कुशवाहा राजद से निकल गए हैं। वह आज जदयू में शामिल होने वाले हैं। रविवार को राजद से निकाले गए विधायक भी आज जदयू में शामिल होंगे।
मांझी का एनडीए में जाना तय, 20 अगस्त को ऐलान
लोजपा नेता चिराग पासवान का जदयू नेतृत्व पर लगातार सवाल उठाने और जदयू से श्याम रजक के निकाले जाने के बाद पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का फिर से जदयू खेमे की ओर से एनडीए में आना तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, वे एनडीए में अपनी पार्टी का अस्तित्व कायम रखना चाहते हैं, पर जदयू नेतृत्व हम (से) का जदयू में विलय चाहता है। नए समीकरण में अब मांझी अपनी पार्टी के साथ एनडीए में एडजस्ट होंगे, ऐसी संभावना है। हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि 20 अगस्त को फैसला होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/party-change-before-bihar-election-2020-four-rjd-mla-maheshwar-yadav-prema-chaudhary-and-faraj-fatmi-to-join-nitish-kumar-party-jdu-127623347.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com