Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आईपीआरडी मंत्री नीरज का आरोप- झारखंड सरकार ने लालू को अघोषित राजकीय अतिथि माना

आईपीआरडी मंत्री नीरज कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को रांची में सरकारी बंगला दिए जाने के मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने कैदी नंबर- 3351 को अघोषित राजकीय अतिथि मान लिया है। इसी वजह से चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू को रहने के लिए रिम्स के निदेशक का बंगला दिया गया है।
कोरोना से बचाव के लिए क्यों दी जा रही विशेष सुविधा: आईपीआरडी मंत्री ने कहा कि कोरोना से संक्रमण का खतरा स्वाभाविक है। अगर ऐसी स्थिति को देखते हुए झारखंड सरकार ने यह फैसला लिया तो रिम्स के कैदी वार्ड में 13 और भी कैदी इलाजरत है। सवाल उठता है कि उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सुविधा क्यों नहीं दी गई? जब बंगला के नेम प्लेट पर से निदेशक का नाम मिटा दिया गया, तो फिर झारखंड सरकार को इस पर कैदी नंबर- 3351, लालू प्रसाद लिखवा देना चाहिए। इससे आम लोग यह देख सकेंगे कि भ्रष्टाचार के पुरोधा यहां वास करते हैं।

आईपीआरडी मंत्री ने झारखंड सरकार को सलाह दी है कि वह अभी से अपने विधायकों को सचेत कर दें, ताकि विधायक लालू और उनके परिवार के मायाजाल में पड़कर कहीं अपनी संपत्ति भी दान न कर दें। वैसे हमें उम्मीद है कि इरादतन भ्रष्टाचारी लालू बंगले में एकांत में रहकर चिंतन करेंगे कि राजनीति में संपत्ति सृजन और परिवारिक सत्ता को स्थापित करने के लिए उन्होंने कैसे-कैसे काम किए?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPRD Minister Neeraj's charge - Jharkhand government considers Lalu an undisclosed state guest


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/iprd-minister-neerajs-charge-jharkhand-government-considers-lalu-an-undisclosed-state-guest-127606746.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ