
कोरोना पॉजिटिव मरीज से पैसा लूटने वाले निजी अस्पतालों पर कार्रवाई होगी। इसके लिए सिविल सर्जन के नेतृत्व में मेडिकल टीम गठित की गई है। टीम बुधवार से लूट मचाने वाले अस्पतालों की जांच शुरू करेगी। जांच टीम द्वारा तैयार किए जाने वाले रिपोर्ट के आधार पर पटना जिला प्रशासन कार्रवाई के लिए सरकार व संबंधित विभाग को पत्र लिखेगा। मंगलवार को दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है।
प्रशासनिक पदाधिकारी भी मान रहे हैं कि कुछ अस्पतालों के द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीज से पैसा लूटा जा रहा है। कोरोना संक्रमण को लेकर राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है। ऐसे समय में मुनाफा कमाने की जगह मानवता की रक्षा करना अस्पतालों का कर्तव्य है। ऐसे समय में मरीजों से पैसे अधिक लेने बहुत ही गलत है। ऐसे अस्पतालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया है।
अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर, डॉक्टरों की उपलब्धता की होगी जांच
सिविल सर्जन की नेतृत्व वाली मेडिकल टीम द्वारा निजी अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर, डॉक्टरों की उपलब्धता, संसाधन आदि के साथ अन्य बीमारियों के इलाज पर पहले से तय दर आदि की जांच होगी। यह टीम निजी अस्पतालों की जाने वाली जांच रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपेगी। इसके आधार पर कार्रवाई के लिए सरकार और संबंधित विभाग को पत्र भेजा जाएगा।
30 निजी अस्पतालों में इलाज मिली अनुमति
जिला प्रशासन ने जिले के 30 निजी अस्पतालों को कोरोना मरीज के इलाज के लिए मंजूरी दी है। इन निजी अस्पतालों में 460 बेड कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है। वर्तमान समय में 221 से ज्यादा मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती है। यानी एक्टिव केस है।
मांगी गई इलाज पर खर्च की संभावित सूची
जिला प्रशासन के स्तर से निजी अस्पतालों में इलाज का जल्द ही सरकारी दर तय होगा। सभी अस्पतालों से इलाज पर खर्च की संभावित सूची मांगी गयी है। अस्पतालों ने अलग-अलग दर की सूची सौंपी है। सिविल सर्जन के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण दर पर निर्णय नहीं हो सका है। सिविल सर्जन के वापस लौटने के साथ ही दर पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
शिकायतें मिली हैं, ओवर चार्ज करने वालों पर होगी कार्रवाई: डीएम
इस सबंध में डीएम कुमार रवि ने कहा कि वर्तमान समय कोरोना महामारी का है। ऐसे समय में कई प्राइवेट अस्पतालों में अनुचित रेट पर इलाज करने की शिकायतें प्राप्त हुई है। संक्रमण के दौर में मानवता के आधार पर पीड़ित व्यक्तियों का इलाज करने को कहा गया है। रीजनेबल रेट से अधिक पर इलाज करने वाले प्राइवेट अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे अस्पतालों को चिन्हित कर जांच करने और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का सख्त निर्देश वरीय उप समाहर्ता को दिया गया है। इससे पहले प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त रिची पांडेय ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज से ओवर चार्ज वसूलने वाले निजी अस्पतालों के जांच के लिए सिविल सर्जन को मेडिकल टीम गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद निजी अस्पतालों पर कार्रवाई होगी।
अस्पतालों के लिए अलग-अलग चार्ज
निजी अस्पतालों में इलाज का खर्च तय करने के लिए अस्पतालों की कटेगरी तय होगी। इसके लिए अस्पतालों के संसाधन, सुविधा आदि का ध्यान रखा जाएगा। इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। यह चर्चा संभावित है। लेकिन यह तय है कि अलग-अलग ग्रुप के अस्पतालों का अलग-अलग दर तय करने पर विमर्श चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/action-will-be-taken-against-private-hospitals-who-loot-money-from-corona-positive-patient-127610117.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com