मानपुर थाना अंतर्गत अलौदिया गांव में रविवार को बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बदमाशों ने आपस में रोड़ेबाजी-फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। सूचना पाकर कार्रवाई को आई पुलिस पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया। पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी की जा रही थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने बदमाशों को खदेड़ दिया। पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया। दोनों पक्ष के लोग आपस मे गोतिया बताए जा रहे हैं। केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुटी है। एहतियातन गांव में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। रोड़ेबाजी में जख्मी हुए श्रवण सिंह, पूकार सिंह समेत अन्य का इलाज अस्पताल में कराया गया।
मारपीट के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया
शनिवार को बच्चों के विवाद में संतोष व सोनू सिंह के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद रात में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। मौके पर आई पुलिस ने मामला शांत कराया। इसके बाद श्रवण सिंह की पत्नी व सोनू सिंह के परिजन विनय सिंह ने एक-दूसरे पर केस दर्ज कराया।
गांव में मची अफरातफरी
रविवार को फिर से दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने होकर रोड़ेबाजी व फायरिंग करने लगे। घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष एसके जायसवाल दलबल के साथ आ गए। पुलिस कुछ ग्रामीणों से घटना के बाबत पूछताछ कर रही थी। बदमाशों की लगा कि ग्रामीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद पुलिस पर हमला कर दिया गया। सुरक्षा बलों ने बदमाशों को खदेड़ा। इस मामले में दोनों पक्षों ने दस लोगों को आरोपित कर केस दर्ज कराया है। एसपी निलेश कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चों के विवाद में गोतिया के लोगों ने आपस में मारपीट की। एहतियातन पुलिस गांव में नजर बनाए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bihar-sharif/news/the-miscreants-attacked-the-police-on-the-information-of-firing-in-bihar-sharif-127602458.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com