मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला स्वीप प्लान को कैप सर्वे के अनुसार अद्यतन करने के निर्देश दिए एवं जिला स्वीप कोर कमेटी तथा विधानसभा वार गठित स्वीप कोर कमेटी की हुई बैठकों की कार्यवाही अपलोड करने के निर्देश दिया। हेल्पलाइन नं. 1950 को हमेशा क्रियाशील रखते हुए प्राप्त सूचनाओं का समाधान समय पर करने को कहा। बैठक में लखीसराय जिला अंतर्गत सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के तहत की जा रही तैयारी की की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला अंतर्गत ईवीएम एवं पैट का एफएलसी का कार्य 3 अगस्त को पूर्ण कर लिया गया है। सतत अद्यतीकरण के तहत प्राप्त प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8 क के आवेदन पर निष्पादन की प्रक्रिया प्रावधान के अनुरूप की गई है।
एनवीएसपी. पोर्टल के माध्यम से प्रपत्र 6 के 2050 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 697 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है, 1240 आवेदन निरस्त किए गए हैं। प्रपत्र 7 में ऑनलाइन 91 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 24 स्वीकृत एवं 29 अस्वीकृत किए गए। इसी प्रकार प्रपत्र 8 में 2387 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 1618 स्वीकृत है एवं 684 को अस्वीकृत किया गया है। ऑफलाइन आवेदन पत्र के अंतर्गत 282 प्राप्त आवेदन में से 277 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं प्रपत्र 7 के 563 आवेदन ऑफलाइन प्राप्त हुए हैं जिनमें 556 को स्वीकृत किया गया है। प्रपत्र 8 के 203 ऑफलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 202 को स्वीकृत किया गया है। बैठक में मतदान केंद्र एवं सहायक मतदान केंद्रों के विषय में जानकारी दी गई तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए निर्वाचन सामग्री एवं अन्य सेवा के दर निर्धारण की अद्यतन स्थिति, कार्मिक डाटाबेस की तैयारी, स्वीप कोर कमेटी, सेक्टर के गठन, डी.सी. विपत्रों के समायोजन की स्थिति, जिला निर्वाचन प्रबंधन प्लान, बूथ स्तरीय निर्वाचन प्रबंधन योजना की तैयारी को विस्तार से बताया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/lakhisarai/news/instructions-to-upload-the-proceedings-of-district-and-viswar-sweep-core-committee-127604721.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com