
जदयू के पूर्व मंत्री और पटना के फुलवारी से विधायक श्याम रजक ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ खुलकर बयान दिए। रजक ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ अफसरों की सुनते हैं, इसके चलते सरकार के कई मंत्री प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। कई एमएलए और जनप्रतिनिधि भी नाराज हैं। आने वाले दिनों में पार्टी में और टूट की संभावना जताते हुए उन्होंने कहा आगे-आगे देखिए होता है क्या।
दलित उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई तो खटकने लगा
रजक ने कहा कि मैंने 2 अप्रैल को दलित उत्पीड़न के खिलाफ विधानसभा में वेल में आकर प्रदर्शन किया था। तभी से मैं उनलोगों की नजर में खटकने लगा था। वे सोच रहे थे कि दलितों की बात करने वाला कैसे आगे बढ़ रहा है। बिहार में अपराध बढ़ा है। कहलगांव में एक दलित लड़की के साथ गैंगरेप हुआ। एसपी तक को कहा गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बिहार का कोई ऐसा थाना नहीं है जहां दलितों के साथ हत्या, बलात्कार और छेड़खानी नहीं होती। दलित, पिछड़ा और मुस्लिमों के साथ हो रहे अत्याचार के चलते मैं तड़प रहा था।
घर वापस आकर भावुक हूं
रजक ने कहा कि मैं दस साल बाद अपने घर राजद आकर भावुक हूं। मैं सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए राजनीति में आया था। राजद से जाने के बाद मेरी लड़ाई कमजोर पर गई थी। मैं फिर से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गरीबों के हक की लड़ाई में शामिल होने आया हूं।
आज गरीब अपने आप को लाचार महसूस कर रहा है। नीतीश कुमार बहुत बड़े-बड़े बयान देते हैं, लेकिन सच्चाई इससे उलट है। सच्चाई यह है कि अपराध बढ़ा है, बेरोजगारी बढ़ी है, गरीबों के खिलाफ अत्याचार बढ़ा है। नीतीश कहते हैं कि बजट 2 लाख करोड़ रुपए कर दिया, लेकिन खर्च कितना हुआ। सरकार सिर्फ 11 फीसदी खर्च कर पाती है। अनुसूचित जाति के लिए 1700 करोड़ रुपए का बजट दिया, लेकिन खर्च सिर्फ 11 फीसदी किया।
तेजस्वी की ओर देख रहे हैं युवा
श्याम रजक ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी चरम पर है। युवाओं के पास काम नहीं है। राज्य के युवाओं को अब युवा नेता तेजस्वी यादव में आस्था है। वे इनकी ओर देख रहे हैं। अब मैं अंतिम दम तक सामाजिक न्याय के लिए लड़ता रहूंगा। यह लड़ाई तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ी जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-politics-news-updates-shyam-rajak-a-minister-in-nitish-kumar-government-join-tejashwi-yadav-party-rjd-127623368.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com