Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

गांधी मैदान के थानेदार काे काेतवाली की कमान, 10 की थानेदारी गई, 2 अंचल निरीक्षक भी हटे

एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने गांधी मैदान ट्रैफिक थाना समेत 11 थानेदाराें और दाे अंचल निरीक्षकाें का तबादला किया है। इन 13 थानाें व अंचलाें में जिन अफसराें की तैनाती की गई है, उनमें 12 पुलिस लाइन में तैनात थे। केवल गांधी मैदान के थानेदार सुनील कुमार काे काेतवाली का नया थानेदार बनाया गया है। काेतवाली के थानेदार रामशंकर सिंह काे पुलिस लाइन भेज दिया गया।

रंजीत वत्स काे गांधी मैदान, चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता काे सचिवालय, सतीश कुमार सिंह काे एसकेपुरी, अरुण कुमार काे गर्दनीबाग थाने का थानेदार बनाया गया है। इसी तरह शेर सिंह यादव काे सुल्तानगंज, अजीत कुमार साहा काे दानापुर, गाैरीशंकर गुप्ता काे चाैक, मुकेश कुमार पासवान काे बाइपास, अशाेक कुमार काे ट्रैफिक थाना गांधी मैदान, राजेश्वर प्रसाद काे रामकृष्णानगर थाने की कमान दी गई है।

रामकृष्णानगर के थानेदार मनाेज सिंह, दानापुर के थानेदार राजेश कुमार सिन्हा काे पुलिस लाइन भेज दिया गया है। बद्री प्रसाद मंडल काे बाढ़ अंचल और माे. इरशाद अहमद काे हथिदह अंचल का निरीक्षक बनाया गया है। एसएसपी ने नए थानेदाराें व अंचल निरीक्षकाें काे 24 घंटे के अंदर नई जगह पर याेगदान करने का आदेश दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The commander of Kaitwali, the police station of Gandhi Maidan, went to the police station of 10, 2 zone inspectors were also removed.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-commander-of-kaitwali-the-police-station-of-gandhi-maidan-went-to-the-police-station-of-10-2-zone-inspectors-were-also-removed-127693639.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ