
पटना | राजद नेता तेजस्वी यादव ज्यों-ज्यों चुनाव करीब आ रहा है, युवा और रोजगार के मुद्दे पर सत्ता पक्ष पर हमलावर होते जा रहे हैं। दरअसल वो अपनी जाति और सामाजिक समीकरण से अलग इश्यू बेस्ड चुनावी मुद्दे बनाने में जुटे हुए हैं। लगातार युवा और रोजगार के आंकड़ों को पेश कर राजद की युवाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने सत्ता पक्ष से अपील है कि रोजगार सृजन के मुद्दे पर वो जनता के सामने आए।
बताए कि 15 साल में उन्होंने नौकरियों के लिए क्या किया। उनका आरोप है कि दो पीढ़ियों की प्रतिभा, संभावना और योग्यता बेकार की गई। रोजगार मिटाने के लिए वर्तमान सरकार एक सुदृढ़ नीति भी नहीं बना पाई। तेजस्वी ने बताया कि बिहार में बेरोजगारी दर सबसे अधिक है। 46.6 फीसदी बेरोजगारी दर का अर्थ है कि बिहार का हर दूसरा युवा बेरोजगार है। 18 से 35 वर्ष की आयु सीमा में बेरोजगारी दर तो इससे भी अधिक है।
पटना पहुंचे गोहिल, शुरू करेंगे बेरोजगारी रजिस्ट्रेशन अभियान
बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल शुक्रवार शाम पटना पहुंचे। शनिवार को वे युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित रोजगार दो डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे। बेरोजगारी रजिस्ट्रेशन अभियान की शुरुआत भी करेंगे। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने बताया कि सह प्रभारी वीरेंद्र राठौर, अजय कपूर, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा सहित कई नेता इस रैली को संबोधित करेंगे। रैली का प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब पर किया जाएगा। साथ ही सभी जिलों में लगभग 500 की संख्या में एलईडी टीवी स्क्रीन भी लगाई जा रही है।
लोग हमारी ओर देख रहे, मांझी बेअसर
गोहिल ने कहा कि बिहार के लोग आशा भरी निगाहों से हमारी ओर देख रहे हैं। हमारी कोशिश है कि बिहार को बेहतर विकल्प दें। समय आने पर महागठबंधन के दल और उनकी सीटें सबकुछ तय हो जाएंगी। मांझी के महागठबंधन छोड़ने से फायदा-नुकसान नहीं होता, फायदा नुकसान जनता तय करती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/rjds-question-on-youth-employment-tell-the-public-what-they-did-for-jobs-in-15-years-congresss-digital-campaign-127687134.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com