Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दीघा के मोती महल अपार्टमेंट में इनकम टैक्स के इंस्पेक्टर के घर से 5 लाख की चोरी

राजधानी में चोरी की घटनाएं लगातार जारी है। पिछले कुछ महीनों में चोरी की बड़ी घटनाएं हुई हैं। बीती रात शातिरों ने दीघा में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। अल्पना सिनेमा के पास स्थित मोती महल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 205 में चाेरी हाे गई। इस फ्लैट में अविनाश कुमार रहते हैं जो इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर हैं।

उनकी पत्नी हाजीपुर स्थित आईडीबीआई बैंक में सहायक मैनेजर हैं। शातिरों ने अविनाश के घर से ज्वेलरी और कैश मिलाकर लगभग पांच लाख रुपए की चोरी कर ली। अविनाश के लिखित बयान पर दीघा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। थानेदार मनोज कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही शातिरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
गांव गए थे, पत्नी गई थीं हाजीपुर

मोतीमहल अपार्टमेंट में इंस्पेक्टर किराए पर रहते हैं। वे बेगूसराय के बखरी गांव के रहने वाले हैं। शनिवार को वे अपने गांव चले गए थे। वहीं उनकी पत्नी शनिवार को ड्यूटी के बाद हाजीपुर में ही रह गई थीं। इस बीच अपराधी रात के समय उनके फ्लैट की कुंडी और ताला को काट कर चोरी कर लिया। चोरों ने उनके यहां से सोने का हार, मंगलसूत्र, कंगन, ईयर रिंग, सोने की अंगूठी, पायल, हीरे के कुछ गहने और कुछ पैसे व अन्य महंगे सामान चुरा लिए। अविनाश ने पुलिस को बताया कि चोरी गए सामान की कीमत लगभग पांच लाख है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 lakh stolen from income tax inspector's house in Moti Mahal apartment of Digha


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/5-lakh-stolen-from-income-tax-inspectors-house-in-moti-mahal-apartment-of-digha-127693794.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ