
जिन ट्रेनों में लंबी वेटिंग रहती है, उनकी क्लोन ट्रेन चलाने की तैयारी है। काेराेना संकट के बीच फिलहाल दशहरा, दिवाली और छठ को लेकर क्लोन ट्रेन चलाने की योजना है। लेकिन, जरूरत के हिसाब से आगे भी इनका परिचालन जारी रहेगा। पटना से दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति और राजधानी एक्सप्रेस की क्लोन चलाई जाएगी।
पूर्व मध्य रेल के एक अधिकारी के अनुसार इसके अलावा रेक उपलब्ध रहने पर ज्यादा भीड़ रहने पर कुछ और ट्रेनों की क्लोन भी चलाई जाएगी। क्लोन ट्रेन भीड़ कम करने और सभी यात्रियों को कंफर्म सीट देने का एक तरीका है। मसलन, अगर दिल्ली से पटना की किसी एक ट्रेन में बहुत लोग टिकट कराते हैं, तो जाहिर सी बात है कि कंफर्म सीट मिलना मुश्किल होगी। ऐसे में रेलवे इसी ट्रेन संख्या पर एक अतिरिक्त ट्रेन भी चलाएगी।
जल्द शुरू हाेगा ट्रायल
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि अगले 10-15 दिनों में ऐसी ट्रेनों पर नजर रखी जाएगी, जिनमें बहुत ज्यादा लोग रिजर्वेशन कराते हैं। इन ट्रेनों में सभी यात्रियों को कंफर्म सीट दिलाने की कोशिश होगी। शुरुआत में ट्रायल के तहत क्लोन ट्रेनों को चलाया जाएगा। भविष्य में नियमित किया जाएगा।
संपूर्ण क्रांति भी 130 किमी की रफ्तार से चली
पटना से नई दिल्ली के बीच अब 02393 पटना-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति स्पेशल ट्रेन भी राजधानी की तरह 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। रविवार से इसकी शुरुआत हो गई। पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन खंड पर 130 किलोमीटर की रफ्तार से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का सफलतापूर्वक परिचालन हुआ। जल्द इस रूट पर एलएचबी रेक वाली सभी सुपरफास्ट ट्रेनों को भी 130 किमी की रफ्तार से चलाने की तैयारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/rajdhani-express-and-clone-train-of-sampoorna-kranti-will-run-reduce-congestion-and-provide-confirmed-seats-to-all-passengers-127693770.html
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com